राजस्थान इस मैच में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को टेस्ट कर सकता है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को मौका मिल सकता है। मफाका को अफगानी गेंदबाज फजहल फारूकी की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। वहीं केकेआर की टीम में मोईन आली की वापसी हो सकती है। मोईन को रोवमेन पॉवेल की जगह मौका दिया जा सकता है।
संदीप शर्मा और वानिंदु हसरंगा के चोटिल होने के बाद राजस्थान की गेंदबाजी बेहद साधारण नज़र आ रही है। आकाश मधवाल को पिछले मैच में मौका मिला था, लेकिन वे कुछ खास नहीं कर पाये थे। वहीं टीम को कप्तान संजू सैमसन की कमी खल रही है। बल्लेबाजों में शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल और शुभम दुबे का फॉर्म बेहद चिंता जनक है। इस सीजन टीम को फिनिशर की कमी खल रही है।
केकेआर की बात करें तो कप्तान अजिंक्य रहाणे शानदार लय में हैं। लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे रहा है। टीम को पूरे टूर्नामेंट में अबतक एक बार भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली है। रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं। हालांकि सुनील नरेन लगातार अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाजों में चेतन सकारिया की लंबे समय के बाद वापसी हुई है। वहीं वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा से और बेहतर की उम्मीद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
कोलकाता नाइट राइडर्स – अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन आली, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, चेतन सकारिया।
इंपेक्ट – अंगकृष रघुवंशी राजस्थान रॉयल्स – रियान पराग (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जयसवाल, नीतीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरॉन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्ष्णा, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय सिंह, क्वेना मफाका।
इंपेक्ट – शुभम दुबे