scriptKKR vs SRH Highlights: वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसा हैदराबाद, कोलकाता ने 80 रन से हराया | Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, 15th Match Highlights: Varun Chakaravarthy and Venkatesh Iyer helped KKR to beat SRH by 80 runs in IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

KKR vs SRH Highlights: वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसा हैदराबाद, कोलकाता ने 80 रन से हराया

KKR vs SRH Highlights: वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती की घातक गेंदबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 120 पर ढेर कर इस मुक़ाबले को 80 रन से जीत लिया।

भारतApr 03, 2025 / 11:18 pm

Siddharth Rai

Kolkata Knight Riders vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2025 Highlights: खब्बू बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 15वें मुक़ाबले में 80 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।

संबंधित खबरें

ईडन गार्डन मैदान पर कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पांच विकेट पर 200 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया और बाद में हैदराबाद की पारी को 16.4 ओवर के खेल में 80 रन पर समेट दिया। कोलकाता ने आज खेल के हर विभाग में हैदराबाद को बौना साबित कर दिया।
हैदराबाद की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हाइनरिक क्लासन (33) ने कुछ दर्शनीय शाट खेलकर दर्शकों का मनोरजंन किया मगर यह उनकी टीम को करारी हार से बचाने के लिये नाकाफी था। क्लासेन के अलावा कामिंडु मेंडिस (27),नीतिश कुमार रेड्डी (19) और कप्तान पैट कमिंस (14) ही अपने निजी स्कोर को दहाई तक पहुंचा सके। इस हार के साथ हैदराबाद की प्लेआफ की दौड़ पर बने रहने की चुनौती और कड़ी हो गयी है।
ईडन गार्डन मैदान पर क्विटन डी कॉक (1) और सुनील नारायण (7) के विकेट तीसरे ओवर के बीच में ही उखड़ चुके थे और स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 16 रन टंगे थे। इन मुश्किल हालात में आंजिक्य रहाणे ने समझदार कप्तान का फर्ज निभाते हुये दवाब को हावी नहीं होने दिया। उन्होने अंगकृष रघुवंशी के साथ 81 रन की तेज भागीदारी निभायी हालांकि इस बीच कप्तान जीशान अंसारी की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिये गये।
रहाणे के क्रीज से हटते ही युवा रघुवंशी की लय बिगड़ी,नतीजन वह भी अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद कामिंडु मेंडिस की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। दो सेट बल्लेबाजों के आउट होने पर हैदराबाद के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गयी मगर वेंकटेश अय्यर और रिकू सिंह की नयी जोड़ी ने पिच पर अपना खूंटा गाड़ दिया और 91 रन की एक और भागीदारी निभायी। वेंकटेश पारी के अंतिम ओवर में हर्षल पटेल का शिकार बने मगर आउट होने से पहले वह सात चौकों और तीन छक्कों के सहारे टीम के लिये अपना योगदान दे चुके थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / KKR vs SRH Highlights: वेंकटेश अय्यर की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद वरुण चक्रवर्ती की फिरकी में फंसा हैदराबाद, कोलकाता ने 80 रन से हराया

ट्रेंडिंग वीडियो