scriptएक IPL फ्रेंचाईजी के लिए इस दिग्गज ने लिए 200 विकेट, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज | Sunil Narine completes 200 T20 wickets for Kolkata Knight Riders in IPL and Champions League | Patrika News
क्रिकेट

एक IPL फ्रेंचाईजी के लिए इस दिग्गज ने लिए 200 विकेट, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज

IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को हुए मुकाबले में नरेन ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया। इसी एक साथ उन्होंने केकेआर के लिए 200 विकेट पूरे कर लिए।

भारतApr 04, 2025 / 10:17 am

Siddharth Rai

Sunil Narine, Kolkata Knight Rider, IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 15वें मुक़ाबले में 80 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। इस मैच में केकेआर के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। नरेन आईपीएल की किसी एक टीम के लिए 200 विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुरुवार को हुए मुकाबले में नरेन ने चार ओवर में 30 रन देकर एक विकेट लिया। इसी एक साथ उन्होंने केकेआर के लिए 200 विकेट पूरे कर लिए। नरेन ने केकेआर के लिए आईपीएल में 182 विकेट चटकाए हैं, वहीं चैंपियंस लीग टी20 में इस टीम के लिए 18 सफलताएं हासिल की हैं। टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए वह 200 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के समित पटेल नॉटिंघमशायर के लिए 208 विकेट ले चुके हैं।
टी20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट
208 – समित पटेल, नॉटिंघमशायर
200 – सुनील नरेन, कोलकाता नाइट राइडर्स
199- क्रिस वुड, हैंपशायर
195 – लसिथ मलिंगा, मुंबई इंडियंस
193- डेविड पायने, ग्लूसेस्टरशायर

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 200 रन बनाए। हालांकि टीम की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन अंगकृष रघुवंशी और वेंकटेश अय्यर की शानदार अर्धशतकीय पारियों ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज़ केवल 2.1 ओवर में ही पवेलियन लौट गए। केकेआर के गेंदबाज़ों ने दमदार गेंदबाज़ी करते हुए हैदराबाद को कभी भी मैच में वापसी का मौका नहीं दिया।
आक्रामक खेलने की कोशिश में SRH के बल्लेबाज़ लगातार विकेट गंवाते रहे और पूरी टीम केवल 16.4 ओवर में 120 रन पर ऑलआउट हो गई। केकेआर ने यह मुकाबला 80 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / एक IPL फ्रेंचाईजी के लिए इस दिग्गज ने लिए 200 विकेट, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज

ट्रेंडिंग वीडियो