scriptकुलदीप यादव ने बीच मैदान आखिर क्यों जड़े रिंकू सिंह को थप्पड़, KKR ने उठाया राज से पर्दा | kuldeep yadav slapped rinku singh after dc vs kkr match in ipl 2025 | Patrika News
क्रिकेट

कुलदीप यादव ने बीच मैदान आखिर क्यों जड़े रिंकू सिंह को थप्पड़, KKR ने उठाया राज से पर्दा

Kuldeep Yadav Slapped Rinku Singh: दिल्ली कैपिटल्स बनाम केकेआर के मैच के बाद कुलदीप यादव ने रिंकू सिंह को बीच मैदान दो जोरदार थप्पड़ जड़ दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

भारतApr 30, 2025 / 12:35 pm

lokesh verma

Kuldeep Yadav Slapped Rinku Singh: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्‍स के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की है। आईपीएल 2025 के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस 48वें मुकाबले में केकेआर ने डीसी को 14 रनों से हराया। इस मैच के बाद मैदान पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसे देख हर कोई चौंक गया। दिल्ली के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने केकेआर के स्‍टार बल्‍लेबाज रिंकू सिंह को बैक टू बैक दो थप्पड़ जड़ दिए, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया। अब इसके बाद केकेआर ने इंस्‍टा पोस्‍ट करके खुद इस राज से पर्दा उठाया है।

कुलदीप ने मजाकिया लहजे में जड़े थे थप्‍पड़

दरअसल, मैच के बाद दिल्‍ली और केकेआर के कुछ खिलाड़ी मैदान पर बातें कर रहे थे। इसी बीच कुलदीप यादव ने माजाकिया अंदाज में रिंकू सिंह को एक थप्पड़ जड़ दिया। बेशक ये थप्‍पड़ मजाक में लगाया गया था, लेकिन रिंकू सिंह का चेहरा उतर गया। इसके बाद कुलदीप ने एक और थप्पड़ मारा तो रिंकू सिंह झल्ला गए। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था ये वीडियो-

यह भी पढ़ें

केकेआर की दिल्ली पर जीत के साथ रोमांचक हुई प्‍लेऑफ दौड़, जानें सभी टीमों का हाल

केकेआर ने बताई वीडियो के पीछे की सच्‍चाई

कुलदीप यादव के रिंकू सिंह को थप्‍पड़ जड़ने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आने के बाद केकेआर ने इंस्‍टाग्राम पर इन दोनों की स्‍टोरी शेयर करते हुए खुलासा किया कि ये एक मजाक था। उत्‍तर प्रदेश के कुलदीप यादव और रिंकू बहुत गहरे दोस्‍त हैं। दोस्‍तों के बीच इस तरह का मजाक चलता रहता है। इसके साथ ही इस स्‍टोरी में दोनों के कुछ फोटो और वीडियो भी शेयर किए गए हैं, जिससे साफ पता चलता है कि दोनों के बीच अच्‍छी बांडिंग है।

रनों के लिए तरसे रिंकू

बता दें कि रिंकू सिंह ने मंगलवार को दिल्ली के खिलाफ महज 25 गेंदों पर 36 रन की महत्‍वपूर्ण पारी खेली। अपनी इस पारी में रिंकू ने 3 चौके और एक सिक्‍स भी लगाया। हालांकि अभी तक आईपीएल 2025 में रिंकू सिंह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। वह इस सीजन रनों के लिए तरसते हुए दिखे हैं। उन्‍होंने अभी तक 10 मैचों में रिंकू 169 रन बनाए हैं। इस सीजन में उनके बल्‍ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है। उनका सर्वाधिक स्कोर 38 रन रहा है। यही वजह है कि केकेआर को 10 मैच में से सिर्फ 4 में जीत नसीब हुई है और वह पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है।

Hindi News / Sports / Cricket News / कुलदीप यादव ने बीच मैदान आखिर क्यों जड़े रिंकू सिंह को थप्पड़, KKR ने उठाया राज से पर्दा

ट्रेंडिंग वीडियो