scriptपाकिस्तान मई-जून में इस टीम से खेलेगा 5 टी-20 मैच, PCB ने किया शेड्यूल का ऐलान | Pakistan will host a five-match T20I series against Bangladesh, PCB schedule announced | Patrika News
क्रिकेट

पाकिस्तान मई-जून में इस टीम से खेलेगा 5 टी-20 मैच, PCB ने किया शेड्यूल का ऐलान

Pak vs Ban T20I series: पाकिस्तान क्रिकेट टीम पांच टी-20 अंतररराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए मई-जून में बांग्लादेश की मेजबानी करेगा।

भारतApr 30, 2025 / 03:02 pm

satyabrat tripathi

Pakistan
Pak vs Ban T20I Series: अगले साल होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी सरजमीं पर बांग्लादेश से पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा। इसकी जानकारी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की ओर से बुधवार को दी गई।

संबंधित खबरें

हालाकि पहले फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना था, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2026 में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर कार्यक्रम में बदलाव करते हुए पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का निर्णय लिया। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 25 मई से 3 जून तक आयोजित होगी।
यह भी पढ़ें

सुनील नरेन ने की टी20 क्रिकेट के इस वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी, इतिहास रचने से सिर्फ एक विकेट दूर

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला और दूसरा टी-20 मैच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में क्रमशः 25 और 27 मई को खेले जाएंगे। फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम स्टेडियम 17 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान के फैसलाबाद स्टेडियम में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2008 में खेला गया था।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा, चौथा और पांचवां मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में क्रमशः 30 मई, 1 जून और 3 जून को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले स्थानीय समयानुसार रात 8ः00 बजे से होंगे। यहां यह बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम 21 मई को पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां वह फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में 22 से 24 मई तक ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान मई-जून में इस टीम से खेलेगा 5 टी-20 मैच, PCB ने किया शेड्यूल का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो