हालाकि पहले फ्यूचर टूर प्रोग्राम के तहत दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाना था, लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 2026 में होने वाले आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप की तैयारियों के मद्देनजर कार्यक्रम में बदलाव करते हुए पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का निर्णय लिया। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 25 मई से 3 जून तक आयोजित होगी।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला और दूसरा टी-20 मैच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में क्रमशः 25 और 27 मई को खेले जाएंगे। फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम स्टेडियम 17 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान के फैसलाबाद स्टेडियम में आखिरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच अप्रैल 2008 में खेला गया था।
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा, चौथा और पांचवां मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में क्रमशः 30 मई, 1 जून और 3 जून को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले स्थानीय समयानुसार रात 8ः00 बजे से होंगे। यहां यह बता दें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम 21 मई को पाकिस्तान का दौरा करेगी, जहां वह फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में 22 से 24 मई तक ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेगी।