scriptLSG vs MI: इकाना में जीती लखनऊ लेकिन कप्तान पंत पर लगा फाइन, घातक गेंदबाजी करने वाले दिग्वेश के खिलाफ भी लिया एक्शन | lsg vs mi ipl 2025 rishabh pant fined for 12 lakh digvesh rathi 50 percent of match fee know their guilt | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs MI: इकाना में जीती लखनऊ लेकिन कप्तान पंत पर लगा फाइन, घातक गेंदबाजी करने वाले दिग्वेश के खिलाफ भी लिया एक्शन

IPL 2025, LSG vs MI: लखनऊ सुपरजायंट्स ने शुक्रवार को इकाना स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को हरा दिया लेकिन कप्तान ऋषभ पंत और दिग्वेश पर भारी भरकम जुर्माना लग गया।

भारतApr 05, 2025 / 01:04 pm

Vivek Kumar Singh

Rishabh Pant Fined 12 Lakh for Slow Over Rate vs MI
Rishabh Pant Fined for Slow Over Rate: लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और युवा गेंदबाज दिग्वेश सिंह को आईपीएल के नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना लगाया गया। यह मैच शुक्रवार को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला गया था, जिसमें लखनऊ ने 12 रन से रोमांचक जीत दर्ज की। ऋषभ पंत पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, क्योंकि उनकी टीम ने मैच के दौरान तय समय में ओवर पूरे नहीं किए। यह इस सीजन में लखनऊ का पहला ऐसा मामला था। नियमों के अनुसार, टीम को समय पर ओवर खत्म करने होते हैं और कप्तान होने के नाते पंत को इसका जिम्मेदार ठहराया गया।

संबंधित खबरें

दिग्वेश पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना

आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, “लखनऊ सुपरजायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, पर आईपीएल 2025 के मैच नंबर 16 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है।” वहीं, 23 साल के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर और बड़ा जुर्माना लगा। उन्हें मैच फीस का 50 प्रतिशत हिस्सा देना होगा। उन पर यह जुर्माना गलत भाषा का प्रयोग करने के कारण लगाया गया, जो आईपीएल के नियम 2.5 का उल्लंघन है। यह इस सीजन में उनका दूसरा ऐसा मामला था। इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ 1 अप्रैल को भी उन्हें चेतावनी दी गई थी और अब उनके नाम कुल तीन डिमेरिट पॉइंट्स हो गए हैं। आईपीएल के अनुसार, इस स्तर के मामलों का फैसला मैच रेफरी करते हैं और उनका निर्णय अंतिम माना जाता है।
इस मुकाबले में जब मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी कर रही थी तो आखिरी ओवर में भी 30 गज के बाहर एक फील्डर को कम रखा गया था। हालांकि उसका कोई मुंबई को फायदा नहीं हुआ और वे मैच हार गए। इस मुकाबले में ऋषभ पंत फिर फ्लॉप हुए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।
मैदान के बाहर इन घटनाओं के बावजूद लखनऊ की टीम के लिए यह रात खास रही। एडन मार्करम और मिचेल मार्श की अर्धशतकीय पारियों ने मजबूत शुरुआत दी। बाद में गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मुंबई की वापसी रोक दी।
दिग्वेश सिंह, शार्दुल ठाकुर और आवेश खान ने आखिरी ओवरों में एक-एक विकेट लेकर लखनऊ सुपरजायंट्स की सीजन की पहली घरेलू जीत पक्की कर दी। एलएसजी की यह चौथे मैच में दूसरी जीत थी और यह टीम मुंबई इंडियंस से एक पायदान ऊपर छठे स्थान पर है।
ये भी पढ़ें:

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs MI: इकाना में जीती लखनऊ लेकिन कप्तान पंत पर लगा फाइन, घातक गेंदबाजी करने वाले दिग्वेश के खिलाफ भी लिया एक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो