scriptLSG vs PBKS: पंजाब किंग्स में शामिल हुआ ‘रफ्तार का सौदागर’, श्रेयस ने टॉस जीतकर किया ये फैसला | lsg vs pbks playing 11 rishabh pant vs shreyas iyer ipl 2025 ekana stadium lucknow today ipl match live score details | Patrika News
क्रिकेट

LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स में शामिल हुआ ‘रफ्तार का सौदागर’, श्रेयस ने टॉस जीतकर किया ये फैसला

Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: इकाना स्टेडियम में आज लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना पंजाब किंग्स से हो रहा है। दोनों टीमें पिछले मुकाबले में जीत कर आ रही हैं।

भारतApr 01, 2025 / 07:10 pm

Vivek Kumar Singh

PBKS vs LSG Score IPL 2025 match 13
Lucknow Super Giants vs Punjab Kings: आईपीएल 2025 में आज लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स आमने सामने हैं। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम में आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकने वाले लॉकी फर्ग्यूसन को शामिल किया गया है। लखनऊ बिना बदलाव के साथ मैदान पर उतर रही है। दोनों टीमों को आखिरी मुकाबले में जीत मिली है। हालांकि एलएसजी 2 मैच खेल चुकी है और आज सीजन का तीसरा मैच खेलने उतरी है तो पंजाब ने एक ही मैच खेला है और उसमें गुजरात टाइटंस को हराया है। लखनऊ को पहले मुकाबले में दिल्ली से मात मिली थी।

पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग 11

मिचेल मार्श, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर और कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान और रवि बिश्नोई।

क्या आज होगी छक्कों की बारिश?

पंजाब किंग्स ने टूर्नामेंट में एक मैच खेला है और किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक ही पारी में 9 छक्के लगा दिए हैं, जो मौजूदा सीजन में एक पारी में लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। वहीं, निकोलस पूरन ने अब तक खेले गए दो मैचों में 13 छक्के जड़ दिए हैं और एक पारी में उनके नाम 7 छक्के का रिकॉर्ड है। पूरन एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। यानी लखनऊ के मैदान में सिर्फ दोनों टीमों के बीच दो अंकों की लड़ाई ही देखने को नहीं मिलेगी, बल्कि निकोलस पूरन और श्रेयस अय्यर के बीच भी ज्यादा छक्के लगाने की होड़ देखने को मिलेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / LSG vs PBKS: पंजाब किंग्स में शामिल हुआ ‘रफ्तार का सौदागर’, श्रेयस ने टॉस जीतकर किया ये फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो