अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में लगी थी चोट
बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान मैथ्यू शॉर्ट को चोट लगी थी और वे मैदान पर संघर्ष करते हुए देखे गए थे। शॉर्ट को फील्डिंग करते समय पिंडली में चोट लग गई थी। हालांकि बारिश के कारण लाहौर में खेला गया अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया का ये मुकाबला रद्द हो गया था।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने पहले ही दिए थे संकेत
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शॉर्ट की चोट को लेकर पहले ही कहा था कि मुझे लगता है कि वह संघर्ष कर रहे होंगे। मुझे लगता है कि हमने रात को देखा था कि वह बहुत अच्छी तरह से नहीं चल पा रहे थे। अब शॉर्ट टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में शामिल हुए कोनोली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए छह अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें से तीन वनडे हैं। कोनोली बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में अब ऑस्ट्रेलिया टीम
स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा और एडम ज़म्पा।