scriptIND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अब तक फिट नहीं हो पाया यह खतरनाक तेज गेंदबाज | Mayank Yadav injury likely to be unavailable for the India vs England ODI Series and Champions trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अब तक फिट नहीं हो पाया यह खतरनाक तेज गेंदबाज

Mayank yadav injury update: भारतीय स्पीड स्टार मयंक यादव लंबे समय से चोट से पीड़ित हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में उनके चयन की संभावना नहीं है।

नई दिल्लीJan 11, 2025 / 03:39 pm

satyabrat tripathi

Mayank Yadav

Mayank Yadav Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 अंतररराष्ट्रीय मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज के बाद पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी खेली जानी है। हालाकि, इससे पहले ही भारतीय टीम को जोरदार झटका लगता हुआ दिखाई पड़ रहा है। दरअसल, भारतीय स्पीड स्टार मयंक यादव चोट के कारण इंग्लैंड सीरीज के साथ-साथ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकते हैं।

संबंधित खबरें

पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में डेब्यू करने वाले मयंक यादव बार-बार चोटिल होते रहे हैं। उन्होंने IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया था। हालाकि चोट के चलते वह नवंबर 2024 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं बना सके थे। इसके बाद 22 वर्षीय युवा गेंदबाज अब तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी नहीं कर सका है।
यह भी पढ़ें

Cricketer Retires In 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले संन्यास लेने की मची होड़, 6 दिन के भीतर 4 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

रिपोर्ट के मुताबिक, मयंक यादव पीठ की चोट से पीड़ित हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे, टी-20 सीरीज के साथ ही साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका फिट होना संभव नहीं दिखाई पड़ रहा है। 23 जनवरी से शुरू रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए सौराष्ट्र के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए दिल्ली टीम के संभावितों में भी उनका नाम नहीं है।
युवा गेंदबाद कुछ महीनों से बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी इंजरी पर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी प्रतिस्पर्धी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल 12 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जोकि सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच था। चोट के चलते मयंक यादव दिल्ली की ओर से घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी नहीं खेल सके।
यह भी पढ़ें

BGT में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप रहे इस बल्लेबाज का विजय हजारे ट्रॉफी में गरजा बल्ला, क्वार्टर फाइनल में ठोका तूफानी शतक

रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पहले टीम इंडिया का चयन करेंगे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 19 जनवरी के आसपास भारतीय टीम का चयन कर सकते हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, अब तक फिट नहीं हो पाया यह खतरनाक तेज गेंदबाज

ट्रेंडिंग वीडियो