लखनऊ का अगला मुकाबला राजस्थान से
दरअसल, ऋषभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स टीम शनिवार 19 अप्रैल को अपना अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलेगी। यह ध्यान रखना भी जरूरी है कि मयंक यादव ने पिछले सीजन में एलएसजी के लिए सिर्फ चार मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने सात विकेट लिए थे। उस दौरान उन्होंने 156 किलोमीटर प्रति घंटे से भी तेज गेंद फेंकी थी। पिछले साल अक्टूबर में उन्हें एक टी20i सीरीज़ के लिए भी चुना गया, लेकिन वह कुछ मैच खेलने के बाद चोटिल हो गए थे।
मयंक के भविष्य का फैसला फिटनेस टेस्ट से होगा
अब एलएसजी के फिजियो आशीष कौशिक उनका मूल्यांकन करेंगे। पिछले दो सालों में मयंक की पीठ में पांच बार स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और एलएसजी इस तेज गेंदबाज के साथ बहुत सतर्क रहना चाहेगी। इस बीच एलएसजी के लिए यह एकमात्र चोट की चिंता नहीं थी। मोहसिन खान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं, आवेश खान और आकाश दीप भी कुछ मैचों से चूक गए। पांचवें पायदान पर एलएसजी
आईपीएल 2025 से पहले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया था। उन्होंने अब तक इस सीजन में टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं, बल्लेबाजी में निकोलस पूरन धमाल मचा रहे हैं। यही वजह है कि एलएसजी सात में चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ जीत के साथ पांचवें स्थान पर है।