scriptMI vs CSK: एमएस धोनी ने मान ली हार? मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद अगले सीजन के लिए कही ये बात | mi vs csk ipl 2025 ms dhoni share important things for next year know csk ipl 18th playoff qualifiacation scenario | Patrika News
क्रिकेट

MI vs CSK: एमएस धोनी ने मान ली हार? मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद अगले सीजन के लिए कही ये बात

IPL 2025, MI vs CSK: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मिली एकतफा हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी निराश नजर आए और अगले साल को लेकर बड़ा ऐलान किया।

भारतApr 21, 2025 / 07:40 am

Vivek Kumar Singh

MS Dhoni on IPL 2026
MS Dhoni on IPL 2026: क्या एमएस धोनी अगले साल भी आईपीएल खेलेंगे? क्या वह अगले साल भी चेन्नई सुपर किंग्स की कमान संभालेंगे? पिछले कुछ सालों से धोनी के आसपास से यह सवाल जरूर गुजर रहा है और हर बार वह इसे टाल देते हैं। इस बार मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद धोनी ने फिर चौकाने वाला बयान दिया। रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ येलो आर्मी प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है। उन्हें बचे हुए 6 में से सभी 6 मैच जीतने होंगे, जो इस सीजन धोनी एंड कंपनी के लिए मुश्किल लग रहा है।
मैच के बाद धोनी ने कहा, “मुझे लगता है कि हम औसत से काफी नीचे थे, क्योंकि हम सभी जानते थे कि दूसरे हाफ में ओस आएगी और हम बीच के ओवरों का फायदा उठा सकते थे लेकिन हम वैसा कर नहीं सके। मुझे लगा कि दुनिया के सबसे अच्छे डेथ बॉलर में से एक बुमराह अपनी डेथ बॉलिंग जल्दी शुरू कर दी, हमें इसका फायदा उठाना चाहिए था और बुमराह के खिलाफ रन बनते तो यह एक प्लस पॉइंट होता, मुझे लगता है कि कुछ ओवर ऐसे थे जहां हम थोड़े और रन बना सकते थे। हमें उन रनों की जरूरत थी क्योंकि ओस के साथ 175 रन औसत स्कोर नहीं है।”
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने आगे कहा, “आयुष म्हात्रे ने एक युवा खिलाड़ी के रूप वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और इस तरह के दृष्टिकोण की जरूरत है जहां आप अपने शॉट खेलते हैं और साथ ही आप अपने शॉट्स चुनते हैं जो आपकी ताकत है और मुझे लगता है कि शुरुआत से ही, उन्होंने अपने शॉट खेले और हमने उन्हें ज्यादा नहीं देखा है। इसलिए, यह हमारे लिए शीर्ष क्रम में एक अच्छा संकेत है कि अगर वह शॉट खेलना जारी रख सकते हैं तो मध्य और निचले क्रम के लिए यह थोड़ा आसान हो जाएगा।”

अगले सीजन के लिए धोनी ने क्या कहा?

धोनी ने कहा, “मुझे लगता है कि 2020 का एक सीजन हमारे लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है, लेकिन हमें यह देखने की जरूरत है कि क्या हम सही फॉर्म में क्रिकेट खेल रहे हैं, क्या हम खुद को पूरी तरह झोंक रहे हैं। ये हमारे सामने सवालिया निशान हैं। इसके अलावा हम सिर्फ़ कमियों को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं, हमारे सामने जितने भी मुकाबले बचे हैं, उन्हें जीतने के लिए हमें बस एक बार में एक मैच पर ध्यान देना है और अगर हम कुछ हार जाते हैं, तो हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह होगी कि हम अगले साल के लिए सही संयोजन तैयार करें।”

Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs CSK: एमएस धोनी ने मान ली हार? मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के बाद अगले सीजन के लिए कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो