मुंबई इंडियंस के खतरनाक दिख रहे रयान रिकेल्टन को आउट कर कुलदीप ने IPL में अपने 100 विकेट पूरे किए। कुलदीप यादव ने यह उपलब्धि आईपीएल के 97वें मुकाबले में हासिल की। कुलदीप यादव ने ना सिर्फ बेहतरीन प्रदर्शन किया है, बल्कि टूर्नामेंट में खुद को भरोसेमंद स्पिनर के तौर पर खुद को भी स्थापित किया है।
उन्होंने मुंबई इंडियंस के ओपनर रयान रिकेल्टन को 25 रन पर आउट किया। रयान रिकेल्टन ने इसके लिए 18 गेंदें खेली और 2 शानदार छक्के लगाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस मुकाबले में कुलदीप यादव ने बेहद किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट चटकाए।
IPL करियर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बॉलर
आईपीएल करियर में सर्वाधिक विकेट लेने का कीर्तिमान युजवेंद्र चहल के नाम है, जिन्होंने 172 मैच में कुल 219 विकेट हैं। उनके बाद भुवनेश्वर कुमार ( 186 मैच में 193 विकेट), पीयुष चावला (192 मैच में 192 विकेट), सुनील नरेन (188 मैच में 190 विकेट), रविचंद्रन अश्विन (221 मैच में 187 विकेट), ड्वेन ब्रावो (161 मैच में 183 विकेट) चटकाए हैं।