पांच मैचों में छह अंक और पॉजिटिव एनआरआर के साथ एमआई फिलहाल अच्छी स्थिति में है। हालांकि उनकी अपनी चिंताएं हैं। यास्तिका भाटिया और हेली मैथ्यूज की सलामी जोड़ी ने पांच पारियों में 14.60 की औसत और 5.03 के रन रेट से सिर्फ 73 रन जोड़े हैं। तीन बार तो ऐसा हुआ है कि 10 रन से पहले ही यह सलामी जोड़ी टूट गई है। मैथ्यूज ने जरूर दो मैच पहले एक अर्धशतक लगाया है, लेकिन भाटिया ने पांच पारियों में 84.44 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 38 रन जोड़े हैं।
भारत•Mar 05, 2025 / 08:27 pm•
Siddharth Rai
Hindi News / Sports / Cricket News / MI vs UPW: प्लेऑफ में जगह पक्की करने उतरेगा मुंबई, यूपी वारियर्ज के लिए करो या मरो का मुकाबला