scriptक्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज के टाइम आउट होने के बाद गेंदबाज ने पूरी की हैट्रिक | bowler muhammad shahzad completed a hat-trick after pakistani batsman saud shakeel was timed out for the first time in cricket history | Patrika News
क्रिकेट

क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज के टाइम आउट होने के बाद गेंदबाज ने पूरी की हैट्रिक

First Time in Cricket History: पाकिस्‍तान के घरेलू क्रिकेट में प्रेसीडेंट ट्रॉफी फाइनल के दौरान एक अनोखी घटना घटी है। गेंदबाज मुहम्‍मद शहजाद दो विकेट ले चुके थे। इसके बाद बल्‍लेबाजी के लिए आए सउद शकील टाइम आउट हो गए। फिर शहजाद अगली गेंद पर भी विकेट चटकार हैट्रिक पूरी की। शायद क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार हुआ है।

भारतMar 06, 2025 / 12:50 pm

lokesh verma

Saud Shakeel

Saud Shakeel

First Time in Cricket History: पाकिस्‍तान के फर्स्‍ट क्‍लास घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट प्रेसीडेंट ट्रॉफी का फाइनल स्‍टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्‍तान और पीटीवी के बीच खेला जा रहा है। फाइनल के दूसरे दिन एक ऐसी घटना घटी है, जो शायद ही कभी क्रिकेट के इतिहास में घटी हो। हुआ यूं कि पीटीवी के गेंदबाज मुहम्‍मद शहजाद लगातार दो विकेट हासिल कर चुके थे। इसके बाद स्‍टेट बैंक ऑफ पाकिस्‍तान के लिए सउद शकील डगआउट से देरी से क्रीज पर पहुंचे। पीटीवी के कप्‍तान अमाद बट ने जरूरी तीन मिनट के भीतर शकील के गार्ड नहीं लेने पर अंपायर से आउट की अपील कर दी। इस पर अंपायर ने टाइम आउट दिया। फिर शहजाद ने अगली ही गेंद पर एक और विकेट चटकाते हुए हैट्रिक पूरी की।

संबंधित खबरें

महज तीन गेंदों में 128/1 से 128/5 पहुंचा स्‍कोर

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, उमर अमीन और फवाद आलम को मुहम्‍मद शहजाद लगातार दो गेंदों पर आउट कर चुके थे और वह हैट्रिक पर थे, लेकिन इसी बीच सउद शकील टाइम हो गए। फिर इरफान खान बल्‍लेबाजी के लिए उतरे तो शहजाद ने उनका विकेट चटकाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस तरह 128/1 के स्‍कोर पर चल रही स्‍टेट बैंक ऑफ़ पाकिस्‍तान लगातार चार झटकों और तीन गेंद के बाद 128/5 के स्‍कोर पर पहुंच गई।

सउद शकील फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले 7वें बल्‍लेबाज

बता दें कि नियमानुसार, अगर बल्‍लेबाज तीन मिनट के भीतर गेंद खेलने को तैयार नहीं होता है तो विपक्षी टीम अंपायर से उसे आउट देने की अपील कर सकती है और अंपायर जांच के बाद बल्‍लेबाज को टाइम आउट दे सकते हैं। अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्‍लेबाज एंजेलो मैथ्‍यूज हैं, जो विश्‍व कप 2023 में बांग्‍लादेश के खिलाफ टाइम आउट हुए थे। वहीं, पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज सउद शकील फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में टाइम आउट होने वाले सातवें बल्‍लेबाज बने हैं।
यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी ने ये क्या कह दिया… दुबई की पिच को लेकर रोहित-गंभीर की बात ही काट दी

205 रनों पर सिमटी टीम

दरअसल, रमजान की वजह से पीसीबी प्रेसीडेंट कप को रात में करा रहा है। ये मैच शाम शाम 7.30 बजे से रात के 2.30 बजे तक खेला जा रहा है। शहजाद की हैट्रिक की बदौलत पीटीवी ने स्‍टेट बैंक ऑफ पाकिस्‍तान की टीम को महज 205 रनों पर समेट दिया। इस पारी में पूर्व पाकिस्‍तानी सलामी बल्‍लेबाज इमरान बट ने सबसे ज्‍यादा 89 रन की पारी खेली।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज के टाइम आउट होने के बाद गेंदबाज ने पूरी की हैट्रिक

ट्रेंडिंग वीडियो