scriptCSK vs DC: धोनी को फिर चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाने पर वॉटसन ने दिया ये रिएक्शन, दिल्ली के खिलाफ बदलाव की संभावना | Ms dhoni likely to become csk captain again vs delhi capitals as ruturaj gaikwad suffering from injury | Patrika News
क्रिकेट

CSK vs DC: धोनी को फिर चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाने पर वॉटसन ने दिया ये रिएक्शन, दिल्ली के खिलाफ बदलाव की संभावना

CSK vs DC: अगर गायकवाड़ समय पर फिट नहीं होते हैं, तो इसका मतलब है कि सीएसके को अपने मध्यक्रम में भी फेरबदल करना होगा।

भारतApr 05, 2025 / 02:52 pm

Vivek Kumar Singh

MS Dhoni CSk Captain
Ms Dhoni Likely to Become CSK Captain: ऑस्ट्रेलिया और चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को सीएसके की कमान सौंपने का समर्थन किया है। अगर नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ अपनी कोहनी की चोट से समय पर ठीक नहीं होते हैं तो धोनी दिल्ली के खिलाफ कप्तानी करते नजर आएंगे। चेन्नई के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मैच से पहले शुक्रवार को इसी तरह के संकेत दिए। जब उनसे पूछा गया कि अगर ऋतुराज गायकवाड़ दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सीएसके के अगले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो क्या एमएस धोनी कप्तान के रूप में कदम रखेंगे, तो वॉटसन ने बस इस फैसले का स्वागत किया।

संबंधित खबरें

धोनी के कप्तानी पर वॉटसन का रिएक्शन

वॉटसन ने जियोहॉटस्टार पर कहा, “अगर ऋतुराज नहीं खेलते हैं, तो आप उम्मीद करेंगे कि एमएसडी आगे आएंगे। वह पहले से ही मैदान पर नेतृत्व कर रहे हैं, जब भी वह कर सकते हैं ऋतुराज का मार्गदर्शन करते हैं। इसलिए, अगर जरूरत पड़ी, तो कप्तान के रूप में उनका पद संभालना बहुत ही सहज बदलाव होगा।” रविवार को गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) से सीएसके की हार के दौरान दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद पर गायकवाड़ के दाहिने हाथ पर चोट लग गई थी।
हसी ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि हमने वास्तव में इसके (कप्तानी) बारे में बहुत सोचा है। खैर, मैंने इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा है। मुझे यकीन है कि स्टीफन फ्लेमिंग (मुख्य कोच) और रुतु ने इसके बारे में सोचा होगा। लेकिन हमारे पास कुछ युवा खिलाड़ी आ रहे हैं। वह स्टंप के पीछे है। शायद वह अच्छा काम कर सके। मुझे यकीन नहीं है। उसे इस भूमिका में थोड़ा अनुभव है, इसलिए शायद वह ऐसा कर सके। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे बिल्कुल यकीन नहीं है।” सीएसके कप्तान के रूप में धोनी के आखिरी मैच ने उन्हें अहमदाबाद में 2023 के फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटन्स को हराकर रिकॉर्ड-बराबर पांचवां आईपीएल खिताब दिलाया था।

बैटिंग ऑर्डर में भी हो सकते हैं बदलाव

अगर गायकवाड़ समय पर फिट नहीं होते हैं, तो इसका मतलब है कि सीएसके को अपने मध्यक्रम में एक बार फिर फेरबदल करना होगा। डेवोन कॉनवे रिजर्व टॉप-ऑर्डर बैटिंग विकल्प हैं और रचिन रवींद्र के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि राहुल त्रिपाठी तीसरे नंबर पर आ सकते हैं। सीएसके के टॉप-ऑर्डर ने अभी तक बड़ा स्कोर नहीं बनाया है, लेकिन हसी ने डीसी के खिलाफ उनके अच्छे प्रदर्शन पर भरोसा जताया, जिन्होंने प्रतियोगिता में अभी तक कोई गेम नहीं हारा है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि हमने पावरप्ले में कुछ बेहतरीन गेंदबाजों का सामना किया है। हम अभी तक अच्छी शुरुआत नहीं कर पाए हैं।”
बता दें कि धोनी की कप्तानी में ही चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 खिताब जीते हैं। धोनी ने भारत को भी टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन बनाया और 2011 में वनडे वर्ल्डकप का खिताब जीता। उन्होंने 2007 में पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी पर बी कब्जा जमाया था।

Hindi News / Sports / Cricket News / CSK vs DC: धोनी को फिर चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाने पर वॉटसन ने दिया ये रिएक्शन, दिल्ली के खिलाफ बदलाव की संभावना

ट्रेंडिंग वीडियो