अंक तालिका में मुंबई और गुजरात दोनों के 14- 14 अंक हैं। नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से मुंबई तीसरे और गुजरात चौथे स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला कांटे की टक्कर का हो सकता है। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं मुंबई की पिच का हाल।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रही है। यहां की लाल मिट्टी से बनी पिच में स्वाभाविक उछाल होती है, जिससे गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है और बल्लेबाजों को शॉट खेलने में आसानी होती है। यही वजह है कि इस मैदान पर हाई-स्कोरिंग मुकाबले आम बात हैं। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच से ज्यादा सहायता नहीं मिलती, और उन्हें सफलता पाने के लिए लाइन और लेंथ में निरंतरता बनाए रखनी होती है। तेज गेंदबाजों को भी घास की कमी के कारण सीमित मदद मिलती है, हालांकि नई गेंद से शुरुआती ओवरों में कुछ मूवमेंट ज़रूर देखने को मिल सकती है। इस मैदान पर टॉस का भी अहम रोल होता है। आंकड़ों के अनुसार, ज्यादातर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं, ताकि दूसरी पारी में ओस का फायदा उठाया जा सके और लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा आसान हो।
मुंबई vs गुजरात हेड टू हेड
मुंबई और गुजरात के बीच अबतक छह मुक़ाबले खेले गए हैं। इनमें से चार मैच गुजरात ने जीते हैं, मुंबई ने दो मुक़ाबले अपने नाम किए हैं। मुंबई को पिछले तीन मुकाबलों में गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। अहमदाबाद में खेले गए इस सीजन के पहले मुक़ाबले में गुजरात ने मुंबई को 36 रन से हराया था।