भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, छह मई को मुंबई का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि दिन के समय तेज गर्मी और उमस महसूस की जा सकती है, लेकिन चूंकि मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा और मुकाबला नाइट टाइम में खेला जाएगा, ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलने की उम्मीद है।
गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
मुंबई इंडियंस – हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, रेयान रिकलटन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह