scriptPAK vs NZ Final Highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर जीती ट्राई सीरीज, डैरिल मिचेल और टॉम लेथम ने जड़े अर्धशतक | New Zealand vs Pakistan, Final Highlights:William ORourke helped Kiwi team to beat pakistan and win tri series | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs NZ Final Highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर जीती ट्राई सीरीज, डैरिल मिचेल और टॉम लेथम ने जड़े अर्धशतक

PAK vs NZ: टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी पाकिस्‍तान टीम 49.3 ओवर में 242 रन पर सिमट गई थी। यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में 5 विकेट खोकर इसे हासिल कर लिया।

भारतFeb 14, 2025 / 11:04 pm

Siddharth Rai

New Zealand vs Pakistan, Tri series Final Highlights: विलियम ओरूर्क (चार विकेट), माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर (दो-दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद डैरिल मिचेल (57) और टॉम लेथम (56 ) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने शुक्रवार को फाइनल मुकाबले में 28 गेंदे शेष रहते 243 रन बनाकर पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एकदिवसीय त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम कर ली।

संबंधित खबरें

242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में विल यंग (पांच) का विकेट गवां दिया। उन्हें नसीम शाह ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद केन विलियमसन (34) को आगा सलमान ने पगबाधा आउट किया। डेवन कॉन्वे (48) रन बनाकर आउट हुये। 39वें ओवर में अबरार अहमद ने डैरिल मिचेल (57) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।
45वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन शाह अफरीदी ने टाॅम लेथम को आउट कर पाकिस्तान को पांचवीं सफलता दिलाई। टॉ लेथम ने 64 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (56)रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने 45.2 ओवर में पांच विकेट पर 243 रन पर बनाकर मुकाबला और त्रिकोणीय सीरीज अपने नाम कर ली। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह ने दो विकेट लिये। आगा सलमान, शाहीन शाह अफरीदी और अबरार अहमद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां नेशनल बैंक क्रिकेट एरेना में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 54 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। फखर जमान (10), सऊद शकील (आठ) और बाबर आजम (29)रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने आगा सलमान के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई।
32वें ओवर में ओरूर्क ने रिजवान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। 76 गेंदों में चार चौके और एक छक्का लगाते हुए (46) रन बनाये। इसके 37वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने आगा सलमान को आउट कर पवेलियन भेज दिया। आगा सलमान ने 65 गेंदों में एक चौके और एक छक्का लगाते हुए (45) रन बनाये।
तय्यब ताहिर 33 गेंदों में (38) रन बनाकर आउट हुये। फहीम अशरफ (22) और नसीम शाह (19) रन बनाकर आउट हुये। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे पाकिस्तान की पूरी टीम 49.3 ओवर में 242 के स्कोर पर सिमट गई। न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्क ने चार विकेट लिये। माइकल ब्रेसवेल और मिचेल सैंटनर को दो-दो विकेट मिले। जेकब डफी और नेथन स्मिथ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs NZ Final Highlights: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर जीती ट्राई सीरीज, डैरिल मिचेल और टॉम लेथम ने जड़े अर्धशतक

ट्रेंडिंग वीडियो