scriptNZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, तीसरे वनडे में नहीं खेलेगा यह खिलाड़ी | NZ vs PAK 3rd ODI New Zealand batter Mark Chapman ruled out of third ODI vs Pakistan due to hamstring injury and Tim Siefert replace him | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, तीसरे वनडे में नहीं खेलेगा यह खिलाड़ी

NZ vs PAK, 3rd ODI: न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में नहीं खेलेंगे। हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते उन्हें मुकाबले से आराम दिया गया है।

भारतApr 04, 2025 / 03:12 pm

satyabrat tripathi

New Zealand
NZ vs PAK, 3rd ODI : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 अप्रेल को माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम ने पाकिस्तान पर वनडे सीरीज में 2-0 बढ़त बनाई हुई है। न्यूजीलैंड ने पहले वनडे में पाकिस्तान को 73 रन और दूसरे वनडे मैच में 84 रन से हराया था। इस लिहाज से सूपड़ा साफ होने से बचने के लिए पाकिस्तान को हरहाल में मैच जीतना होगा। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। हालांकि इससे पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है।

संबंधित खबरें

दरअसल, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्क चैपमैन पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में नहीं खेलेंगे। हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते उन्हें मुकाबले से आराम दिया गया है। इस मुकाबले में उनकी जगह टिम सीफर्ट लेंगे। मार्क चैपमैन पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी नहीं खेले थे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि मार्क चैपमैन अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं। उन्हें कुछ दिन रिहैबिलिटेशन की जरूरत है। इस चोट के कारण उन्हें आराम दिया गया है, जिससे वो भविष्य में पूरी तरह से फिट होकर वापसी कर सकें।
यह भी पढ़ें

एक IPL फ्रेंचाईजी के लिए इस दिग्गज ने लिए 200 विकेट, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज

पहले वनडे में ठोका था शतक

न्यूजीलैंड के 30 वर्षीय मार्क चैपमैन ने वनडे सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 111 गेंदों का सामना किया था और 132 रन की शतकीय पारी खेली थी। यह उनके वनडे करियर में सर्वश्रेष्ठ पारी है। इस शतकीय पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

न्यूजीलैंड जीत चुका है टी-20 सीरीज

वनडे से पहले न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच 5 मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली गई थी। टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। इस सीरीज को न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान से 4-1 से जीता था।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड को तगड़ा झटका, तीसरे वनडे में नहीं खेलेगा यह खिलाड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो