scriptNZ vs PAK: न्यूजीलैंड की जीत में चमके फिन एलन और जेकब डफी, चौथे टी-20 में 115 रन की हार के साथ पाकिस्तान ने गंवाई सीरीज | NZ vs PAK 4th T20: finn allen and Jacob Duffy shine as New Zealand Beat Pakistan By 115 Runs, Seal Series 3-1 | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs PAK: न्यूजीलैंड की जीत में चमके फिन एलन और जेकब डफी, चौथे टी-20 में 115 रन की हार के साथ पाकिस्तान ने गंवाई सीरीज

NZ vs PAK 4th T20: न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए और पाकिस्तान को 16.2 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया।

भारतMar 23, 2025 / 03:55 pm

satyabrat tripathi

NZ vs PAK, 4th T20: न्यूजीलैंड ने रविवार को बे ओवल के माउंट माउंगानुई में खेले गए चौथे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पाकिस्तान को 115 रन से हराया। इसके साथ ही कीवी टीम ने पाकिस्तान पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 3-1 की बढ़त कायम करते हुए सीरीज पर कब्जा जमा लिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 220 रन बनाए और पाकिस्तान को 16.2 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट कर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को टी-20 सीरीज के पहले मैच में 9 विकेट, दूसरे में 5 विकेट से हराया था, जबकि तीसरे मुकाबले में मेहमान टीम को 9 विकेट से जीत हासिल हुई थी।

फिन एलन ने ठोका अर्द्धशतक

पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी को उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही। ओपनर टिम सीफर्ट और फिन एलन ने कीवी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों टीमों के बीच 25 गेंद में 59 रन की साझेदारी हुई। टिम सीफर्ट 22 गेंद में 3 चौके और 4 छक्के संग 44 रन बनाए। इसके बाद ऑलराउंडर मार्क चैपमैन ने फिन एलन के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 25 गेंद में 49 रन की साझेदारी की। इस साझेदारी को तेज गेंदबाज अब्बास अफरीदी ने 10.1वें ओवर में फिन एलन को हसन नवाज के हाथों कैच कराकर तोड़ा। फिन एलन अर्द्धशतक ठोकने के बाद आउट हुए, जिन्होंने 20 गेंदों का सामना किया और 50 रन बनाए। उन्होंने अर्द्धशतकीय पारी में 6 चौके और 3 छक्का लगाया। उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड प्रदान किया गया।
यह भी पढ़ें

ODI Match in Raipur: रायपुर को मिली इंटरनेशनल वनडे मैच की मेजबानी, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होगी भिड़ंत

फिन एलन के आउट होने के बाद 11.2वें ओवर में जेम्स नीशम (3), 13.2वें ओवर में मिशेल हे (3) कुछ खास नहीं कर पाए। हे के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने डेरिल मिशेल के साथ पारी को संभाल और तेजी के साथ रन भी बटोरे।
19वें ओवर की दूसरी गेंद पर हारिस रउफ ने डेरिल मिशेल (29) को आउट कर पाकिस्तान के लिए छठा विकेट झटका। माइकल ब्रेसवेल ने 26 गेंदोें में पांच चौके और दो छक्के लगाते हुए (नाबाद 46) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। जकारी फौल्केस (तीन) रन बनाकर नाबाद रहे। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान 105 रन पर ढेर

221 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने महज दो ओवर में नौ के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। मोहम्मद हारिस (2) को विलियम ओरूर्क ने बोल्ड आउट किया। वहीं, हसन नवाज (1) और आगा सलमान (1) को जेकब डफी ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इरफान खान ने पिच पर टिकने का प्रयास किया। न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आगे पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सका।
शादाब खान (1), खुशदिल शाह (6), अब्बास अफरीदी (1) और शाहीन शाह अफरीदी (6) रन बनाकर आउट हुए। इरफान खान पाकिस्तान के लिए (24) रनों की पारी खेली। पाकिस्तान का नौवां विकेट हारिस रउफ (6) के रूप में गिरा। उन्हें डफी ने आउट किया। अब्दुल समद ने टीम के लिए सर्वाधिक (44) रनों की पारी खेली। 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर ईश सोढ़ी ने समद को आउट कर पाकिस्तान की पारी का 105 के स्कोर पर अंत कर दिया। अब्दुल समद ने 30 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाते हुए (44) रन बनाए।
यह भी पढ़ें

CSK vs MI Head To Head: चेन्नई और मुंबई में से किसका पलड़ा है भारी, आज होगा चेपॉक में महामुकाबला

जेबक डफी ने झटके चार विकेट

न्यूजीलैंड की ओर से जेकब डफी ने चार और जैकरी फॉक्स ने तीन विकेट लिए। विलियम ओरूर्क, ईश सोढ़ी और जिमी नीशम ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। पाकिस्तान की ओर हरिस रउफ ने तीन विकेट और अबरार अहमद ने दो विकेट लिये। अब्बास अफरीदी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs PAK: न्यूजीलैंड की जीत में चमके फिन एलन और जेकब डफी, चौथे टी-20 में 115 रन की हार के साथ पाकिस्तान ने गंवाई सीरीज

ट्रेंडिंग वीडियो