जैक फॉल्क्स ने ली हेनरी की जगह
न्यूजीलैंड क्रिकेट की आरे से जारी बयान में कहा कि कैंटरबरी के तेज गेंदबाज जैक फॉल्क्स को हेनरी की जगह सीरीज के शेष दो मैचों के लिए बरकरार रखा गया है। वहीं, विल ओ’रूर्के, जिन्हें शुरुआती तीन मैचों के लिए सूचीबद्ध किया गया था। वह काइल जैमीसन की जगह अंतिम दो मैचों के लिए टी20 टीम में शामिल हो गए हैं।
मेहमान टीम की शानदार वापसी
न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अब बाकी बचे मैच रविवार को टॉरंगा के बे ओवल और बुधवार को वेलिंगटन के स्काई स्टेडियम में खेले जाएंगे। शुक्रवार को तीसरे टी20 मैच में पाकिस्तान की शानदार वापसी ने उनकी उम्मीदों को जिंदा रखा। अब मेहमान टीम की नजर सीरीज का चौथा मुकाबला जीतकर सीरीज में बराबरी पर होगी।
पाकिस्तान ने किया टी20 में 200 से ज्यादा का सबसे तेज रन चेज
बता दें कि पाकिस्तान ने टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा के लक्ष्य का सबसे तेज पीछा करने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है। ऑकलैंड में खेले गए तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड के 205 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने महज 16 ओवर में हासिल किया। पिछला रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के नाम था, जिसने 17.4 ओवर में 206 रन का लक्ष्य हासिल किया था।