scriptNZW vs AUSW 3rd ODI 2024 Live Streaming: कीवी टीम करेगी पलटवार या ऑस्ट्रेलिया जीतेगी सीरीज? जानें कब और कहां देखें तीसरा वनडे | NZW vs AUSW 3rd ODI 2024 Live Streaming know about to when and where to watch match in india | Patrika News
क्रिकेट

NZW vs AUSW 3rd ODI 2024 Live Streaming: कीवी टीम करेगी पलटवार या ऑस्ट्रेलिया जीतेगी सीरीज? जानें कब और कहां देखें तीसरा वनडे

New Zealand Women vs Australia Women: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में 23 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार 3ः30 AM खेला जाएगा।

नई दिल्लीDec 22, 2024 / 03:57 pm

satyabrat tripathi

NZ Women vs AUS Women

New Zealand Women vs Australia Women: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की कमान सोफी डिवाइन संभाल रही हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का नेतृत्व एलीसा हीली कर रही हैं। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश से धुल गया था, वहीं ऑल्ट्रेलिया ने दूसरा मुकाबला डकवर्थ नियम के तहत 65 रन से जीता था। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम जहां तीसरा और आखिरी मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी, वहीं न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने बनाया एक और रिकॉर्ड, विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास

न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया: महिला वनडे हेड टू हेड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का पहला भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच कुल 134 महिला वनडे मैच खेले गए हैं। इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने 101 मैच में जीत हासिल की जबकि उसे न्यूजीलैंड महिला टीम से 31 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मुकाबलों का कोई परिणाम नहीं निकल सका।

न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज का तीसरा मैच कहां होगा?

न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच वेलिंगटन के बेसिन रिजर्व स्टेडियम में 23 दिसंबर 2024 को भारतीय समयानुसार 3:30 AM खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड vs ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला कहां देखें?

न्यूजीलैंड महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जबकि लाइव स्ट्रीमिंग सोनी ऐप के अलावा वेबसाइट पर भी होगी।

दोनों टीम इस प्रकार हैं-

न्यूजीलैंड- सोफी डिवाइन (कप्तान), सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, लॉरेन डाउन, इसाबेला गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, बेला जेम्स (विकेटकीपर), फ्रैन जोनास, अमेलिया केर, जेस केर, रोजमेरी मैयर, मौली पेनफोल्ड।
यह भी पढ़ें

बद्रीनाथ ने अश्विन के रिटायरमेंट पर खोला बड़ा राज, कहा ‘उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं हो रहा था, रोहित ने कहा…”

ऑस्ट्रेलिया- एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान),सोफी मोलिनेक्स, बेथ मूनी (विकेटकीपर), एलिस पेरी, मेगन शट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZW vs AUSW 3rd ODI 2024 Live Streaming: कीवी टीम करेगी पलटवार या ऑस्ट्रेलिया जीतेगी सीरीज? जानें कब और कहां देखें तीसरा वनडे

ट्रेंडिंग वीडियो