लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने स्वस्थ और समृद्ध कोटा के लिए राजस्थान पत्रिका के अभियानों को सराहा
कोटा में किशोर सागर की पाल पर राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकार ‘हमराह’ के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि पत्रिका केवल एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि सामाजिक सशक्तीकरण और सामाजिक बदलाव का प्रेरक और नायक भी है।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरयाळो राजस्थान, अमृतम जलम, एक मुट्ठी अनाज जैसे अनेक सामाजिक प्रकल्पों के जरिए पत्रिका सामाजिक उत्थान का अनुकरणीय कार्य कर रहा है। पत्रिका देश में बदलाव लाने वाला एक ऐसा अखबार है, जिसमें लोगों की आवाज, समस्या व चुनौतियां कलम के माध्यम से उठाई जाती हैं। जब-जब भी समाज में सामाजिक बदलाव की आवाज उठी है, राजस्थान पत्रिका जनता की आवाज बना है।
हमराह में बड़ी संख्या में भागीदारी सामूहिकता से जुड़ाव बिरला ने कहा कि ठिठुरती सर्दी में भी हमराह में बड़ी तादाद में लोग सामूहिकता के साथ जुड़े है। राजस्थान पत्रिका को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने ऐसा अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और समृद्ध कोटा के लिए पत्रिका लगातार प्रयासरत है।
भव्य होगा किशोरसागर तालाब का स्वरूप बिरला ने कहा कि कोटा के विकास को लेकर जनता जो सपना देख रही है, वह जल्द पूरा होगा। किशोरसागर तालाब कोटा का ह्दय स्थल है। किशोरसागर के नवनिर्माण के लिए पहले सुझाव आमंत्रित करेंगे और उसके बाद इसे भव्य रूप देने का काम करेंगे। मेरा मानना है कि हम सब मिलकर कोटा के विकास को लेकर आर्थिक रूप से सशक्तीकरण की ओर बढ़ेंगे।
Hindi News / Kota / पत्रिका केवल समाचार पत्र नहीं, सामाजिक सशक्तीकरण और बदलाव का नायक और प्रेरक भी: बिरला