scriptआज ही के दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को घर में घुसकर पीटा था, बुमराह और पुजारा ने मचाई थी सनसनी | on this day team india won the first test series in australia , Know about 2019 story behind historic triumph | Patrika News
क्रिकेट

आज ही के दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को घर में घुसकर पीटा था, बुमराह और पुजारा ने मचाई थी सनसनी

OTD, 7 January 2025: भारत ने पहली बार 7 जनवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात देकर टेस्ट सीरीज 2-1 जीती थी।

नई दिल्लीJan 07, 2025 / 04:45 pm

satyabrat tripathi

Team India First Test Series Win in Australia: रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम को भले ही ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में 1-3 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 गंवानी पड़ी हो, लेकिन ठीक 5 वर्ष पूर्व आज के ही दिन (7 जनवरी) भारत ने जो कारनामा किया था, वह क्रिकेट इतिहास में सुनहरे पन्नों पर दर्ज है। दरअसल, 7 जनवरी 2019 को भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराकर टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। यह उपलब्धि इस लिहाज से और अहम हो जाती है कि भारत के अलावा ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोई भी दक्षिण एशियाई टीम ऐसा कारनामा नहीं कर सकी है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि भारत ने ऐसा सिर्फ एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार किया है। भारत ने 2018-19 के बाद 2020-21 में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम से टेस्ट सीरीज जीती थी।
यह भी पढ़ें

शुभमन गिल को इस दिग्गज ने कहा ओवररेटेड, बताया क्यों कर देना चाहिए टीम से बाहर

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर किया हक्का-बक्का

भारतीय टीम विराट कोहली के नेतृत्व में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची थी। भारत ने 6 से 10 दिसंबर 2018 तक एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 31 रन से हराया था और सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम की थी। इस मैच की पहली पारी में भारत ने 250 रन बनाने के बाद ऑस्ट्रेलिया 235 पर ढेर कर दिया था। वहीं, भारत ने दूसरी पारी में 307 रन बनाकर पहली पारी की बढ़त के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 323 रन के लक्ष्य दिया। हालाकि जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 291 रन ही बना सकी थी। इस मुकाबले में भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने 123 रन और 71 रन की पारी खेली थी, जबकि विराट कोहली ने 3 और 34 रन की पारी खेली थी। गेंदबाजी में भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उन्होंने मैच में कुल छह विकेट चटकाए थे।

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया का पलटवार, मेलबर्न में बुमराह का कहर

ऑस्ट्रेलिया ने 14 से 18 दिसंबर 2018 तक पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 146 रन की करारी शिकस्त दी। इसके साथ सीरीजी में ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 से बराबरी कर ली थी। इसके बाद मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर 2018 तक चले तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी 443/7 पर घोषित कर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ाया। नतीजन, ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 151 रन पर सिमट गई। वहीं, भारत ने दूसरी पारी 106/8 पर घोषित कर पहली पारी की बढ़त आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 399 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 261 रन ही बना सकी। भारत ने यह मुकाबला 137 रन से जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने कुल 9 विकेट (पहली पारी में 6 और दूसरी पारी में 3 विकेट) चटकाए।
यह भी पढ़ें

ZIM vs AFG: राशिद खान ने जिम्बाब्वे को अंगुलियों पर नचाया, अफगानिस्तान को 72 रन से जिताया

सिडनी टेस्ट रहा ड्रॉ, भारत ने जीती सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 से 7 जनवरी 2019 को सिडनी में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरू से ही दबाव में थी। भारत ने चेतेश्वर पुजारा (193 रन) और ऋषभ पंत (नाबाद 159 रन) की पारी की बदौलत पहली पारी 622/7 पर घोषित कर दी। वहीं, घरेलू सरजमीं पर खेल का दबाव ऑस्ट्रेलियाई टीम नहीं झेल सकी और पहली पारी में 300 रन बनाकर फॉलोऑन खेलने को मजबूर हुई। मैच का नतीजा निकलता नहीं देख ऑस्ट्रेलिया ने भी ड्रॉ खेलने की कोशिश शुरू कर दी। इस तरह से चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा। भारत ने यह टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह चमके

भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 4 मैच की 7 पारियों में 74.42 की औसत और 41.41 की स्ट्राइक रेट से कुल 521 रन बनाए, जिसमें 3 शतक और एक अर्द्धशतक शामिल थे। इस सीरीज में वह दोहरा शतक लगाने से चूक गए थे। उनका सर्वोच्च स्कोर 193 रन था।
यह भी पढ़ें

विराट हों या रोहित, अच्छा प्रदर्शन करें तो ही टीम में जगह मिले, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भज्जी का बड़ा बयान

भारत के जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन संग सबसे सफल गेंदबाज रहे। दोनों ने 21-21 विकेट चटकाए। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 4 मैच की 8 पारियों में कुल 16 विकेट चटकाए और सीरीज के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे।

Hindi News / Sports / Cricket News / आज ही के दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को घर में घुसकर पीटा था, बुमराह और पुजारा ने मचाई थी सनसनी

ट्रेंडिंग वीडियो