अंक ज्योतिष के अनुसार व्यक्ति के बर्थ डेट से ही मूलांक और भाग्यांक फिक्स हो जाता है और यह पूरे जीवनकाल में एक ही रहता है। क्योंकि जन्म के समय ग्रहों की जो स्थितियां होती हैं, वह पूरे जीवन में असर डालती हैं और इसी मूलांक के अनुसार अंक ज्योतिष में भाग्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता चलता है। आइये जानते हैं मूलांक 8 वालों का करियर, स्वभाव और भाग्य कैसा होता है।
शनि का नंबर 8 (Shani Ka Number)
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 8 के स्वामी ग्रह शनि हैं। वैदिक ज्योतिष में इन्हें कर्मफलदाता और दंडाधिकारी कहा गया है। मान्यता है कि जो जितना प्रयास करता है, उसी हिसाब से शनि फल देते हैं। इसलिए मेहनत करने वालों को ऊंचा मुकाम मिलता है, लेकिन जिंदगी में कुछ पाने के लिए संघर्ष भी करना पड़ता है।अंतर्मुखी होते हैं मूलांक 8 वाले
अंक ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का मूलांक 8 होता है, वो लोक अंतर्मुखी, शांत और निश्छल होते हैं। ये प्रचार-प्रसार से दूर रहकर अपने काम को करते रहते हैं। ये हर बात पर गंभीरता से विचार करते हैं।धीरे-धीरे मिलती है सफलता
अंक ज्योतिष के अनुसार शनि धीमी चाल से चलने वाला और ग्रह है। उसके प्रभाव के कारण मूलांक 8 के लोग भी धीरे-धीरे ही सफलता पाते हैं। इनके काम में अक्सर रूकावट आती रहती है। लेकिन स्वामी ग्रह की तरह ही मूलांक 8 वाले दुनिया में बड़े काम करते हैं। हालांकि समाज के लोग इनको अधिक महत्व नहीं देते, जिससे ये एकाकी जीवन जीने लगते हैं।कभी निराश नहीं होते और लक्ष्य पूरा करके ही रहते हैं
मूलांक 8 वाले लोग कभी निराश नहीं होते हैं, और जो ठान लेते हैं, उसे पूराकर ही रहते हैं। लेकिन ये या तो अत्यंत सफल होते हैं या असफल, मूलांक 8 वाले मध्यम स्थिति में कम ही दिखते हैं।मूलांक 8 शिक्षा, करियर और आर्थिक जीवन
मूलांक 8 वाले लोग संघर्ष के साथ अच्छी शिक्षा पाते हैं बशर्ते कठिनाइयों से हार न मान लें। ऐसी स्थिति में इनकी शिक्षा अधूरी रह जाती है। आर्थिक स्थिति की बात करें तो इनमें बचत की अच्छी आदत होती है और ये मेहनत से अच्छी आर्थिक स्थिति में पहुंचते हैं। सोच समझकर धन खर्च करने से ये धनवान बन जाते हैं।मूलांक 8 वाले परिश्रम वाले पेशों की ओर झुकाव रखते हैं। ये अक्सर डॉक्टर, केमिस्ट, हार्डवेयर स्टोर, ट्रांसपोर्टर, ठेकेदार, मशीनरी पर काम करने वाले, बीमा एजेंट, प्रिंटिंग प्रेस आदि के कामों में सफल होते देखे जाते हैं। कुछ लोग मजदूरी करते भी मिलते हैं।
मूलांक 8 रिलेशन और लवलाइफ
मूलांक 8 रिलेशन और लवलाइफ के अनुसार इनका मित्रों, परिजनों, भाई-बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं या सामान्य ही रहता है। इनके मित्र कम होते हैं और पिता से मतभेद की आशंका रहती है। हालांकि मूलांक 3, 4, 5, 7, 8 के लोगों से लगाव होता है।इनकी लवलाइफ में स्थायित्व नहीं रहता है।