scriptPAK vs BAN: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे स्पीड स्टार मुस्तफिजुर रहमान, सामने आई यह बड़ी वजह | PAK vs BAN Injured Mustafizur Rahman ruled out of upcoming T20I series against against Pakistan | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs BAN: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे स्पीड स्टार मुस्तफिजुर रहमान, सामने आई यह बड़ी वजह

Mustafizur Rahman: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए अपना हाथ चोटिल कर बैठे। ऐसे में उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ आगामी तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर होना पड़ा है।

भारतMay 26, 2025 / 04:23 pm

satyabrat tripathi

Mustafizur Rahman

Mustafizur Rahman (Photo Credit: IANS)

Mustafizur Rahman ruled out of Pakistan T20I series: पाकिस्तान दौरे से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। उसके स्पीड स्टार मुस्तफिजुर रहमान हाथ में लगी चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले आगामी तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। दरअसल, IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा रहे मुस्तफिजुर रहमान शनिवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स के बल्लेबाज जोश इंग्लिस को कैच और बोल्ड करने के प्रयास में चोटिल हो गए।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें

RCB को लगा झटका, IPL 2025 के प्‍लेऑफ से पहले इस खिलाड़ी ने छोड़ा टीम का साथ

मुस्तफिजुर रहमान के रिप्लेसमेंट का ऐलान

मुस्तफिजुर रहमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम में खालिद अहमद को टीम संग जोड़ा गया है। लाहौर में 28 मई से शुरू तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से हटने वाले मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले नाहिद राणा ने निजी कारणों से दौरे से हटने का निर्णय लिया था, जबकि सौम्य सरकार को बैक इंजरी के चलते सीरीज से हटना पड़ा। सौम्य सरकार के रिप्लेसमेंट के तौर पर मेहंदी हसन मिराज को टीम में शामिल किया गया है।
खालिद अहमद का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं हालिया संपन्न हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 20 विकेट चटकाए हैं। खालिद अहमद बांग्लादेश की ओर से टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका मिला हुआ, लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी डेब्यू नहीं किया है।
यह भी पढ़ें

IPL 2026 में सुरेश रैना की वापसी? मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

पाकिस्तान से खेलेगी तीन टी-20 मैचों की सीरीज

बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तन दौरे पर मेजबान टीम से तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 28 मई, दूसरा 30 मई जबकि तीसरा और आखिरी मैच 1 जून को खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट टीम यूएई के खिलाफ 2-1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही है।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs BAN: पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएंगे स्पीड स्टार मुस्तफिजुर रहमान, सामने आई यह बड़ी वजह

ट्रेंडिंग वीडियो