मुस्तफिजुर रहमान के रिप्लेसमेंट का ऐलान
मुस्तफिजुर रहमान के रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम में खालिद अहमद को टीम संग जोड़ा गया है। लाहौर में 28 मई से शुरू तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज से हटने वाले मुस्तफिजुर रहमान बांग्लादेश के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले नाहिद राणा ने निजी कारणों से दौरे से हटने का निर्णय लिया था, जबकि सौम्य सरकार को बैक इंजरी के चलते सीरीज से हटना पड़ा। सौम्य सरकार के रिप्लेसमेंट के तौर पर मेहंदी हसन मिराज को टीम में शामिल किया गया है।
खालिद अहमद का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है। इतना ही नहीं हालिया संपन्न हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए 20 विकेट चटकाए हैं। खालिद अहमद बांग्लादेश की ओर से टेस्ट और वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका मिला हुआ, लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी डेब्यू नहीं किया है।
पाकिस्तान से खेलेगी तीन टी-20 मैचों की सीरीज
बांग्लादेश क्रिकेट टीम पाकिस्तन दौरे पर मेजबान टीम से तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला 28 मई, दूसरा 30 मई जबकि तीसरा और आखिरी मैच 1 जून को खेला जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट टीम यूएई के खिलाफ 2-1 टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज हारने के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रही है।