scriptPSL 2025 चैंपियन बनी शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स, बतौर प्राइज मनी मिले महज इतने रुपये | psl 2025 prize money winner lahore qalandars prize money of usd 5 lakhs runner up quetta gladiators take 2 lakh usd | Patrika News
क्रिकेट

PSL 2025 चैंपियन बनी शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स, बतौर प्राइज मनी मिले महज इतने रुपये

PSL 2025 Prize Money: पीएसएल 2025 के फाइनल में शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई वाल लाहौर कलंदर्स टीम क्‍वेटा ग्‍लैडिएटर्स के खिलाफ शानदार जीत दर्ज कर खिताब पर कब्‍जा जमाया है। विजेता लाहौर कलंदर्स को बतौर प्राइज मनी सवा 4 करोड़ रुपये तो उपविजेता क्वेटा ग्लैडिएटर्स को करीब पौने दो करोड़ रुपए मिले हैं।

भारतMay 26, 2025 / 08:42 am

lokesh verma

PSL 2025 Price Money

PSL 2025 Price Money: लाहौर कलंदर्स के कप्‍तान शाहीन अफरीदी को ट्रॉफी देते पीसीबी अधिकारी। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/Abdullahs_56)

PSL 2025 Prize Money: पा‍किस्‍तान सुपर लीग का खिताबी मुकाबला रविवार 25 मई की रात लाहौर के गद्दाफी स्‍टेडियम में खेला गया। इस मैच में शाहीन शाह अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स टीम ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को हारकर चार साल में तीसरा पीएसएल खिताब अपने नाम किया है। इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए लाहौर ने 201 रन बनाए। इसके जवाब में लाहौर ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को हासिल कर रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही कलंदर्स ने पीएसएल में अपना दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज किया। पीएसएल के 10 साल के इतिहास में कलंदर्स ने तीसरा खिताब जीतते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

हसन नवाज का अर्धशतक गया बेकार

दरअसल, पीएसएल 2025 के फाइनल में पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 201 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। क्‍वेटा की ओर से हसन नवाज ने 76 तो अविष्का फर्नांडो ने 29 रन बनाए। वहीं, लाहौर की ओर से शाहीन अफरीदी ने 3 तो हारिस राउफ ने 2 विकेट चटकाए।

कुसल परेरा ने खेली मैच जिताऊ पारी

क्वेटा ग्लैडिएटर्स के 202 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स ने 19.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाते हुए 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। कलंदर्स की ओर से कुसल परेरा ने नाबज 62 रन, मोहम्मद नईम ने 46 रन और अब्दुल्ला शफीक ने 41 रन बनाए। वहीं, क्‍वेटा की ओर से अबरार अहमद ने एक विकेट लिया।
यह भी पढ़ें

टेबल टॉपर जीटी भी क्वालीफायर-1 से हो सकती है बाहर, जानें टॉप-2 का पूरा गणित

हसन नवाज बने बेस्‍ट बैटर ऑफ द टूर्नामेंट

पीएसएल के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड कुसल परेरा को दिया गया। वहीं, बेस्ट बैटर ऑफ द टूर्नामेंट क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हसन नवाज को चुना गया। उन्‍होंने 12 मैचों में 399 रन बनाए। जबकि बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अबरार अहमद को दिया गया, उन्‍होंने 12 मैचों में 17 विकेट चटकाए।

विजेता को मिला 4.25 करोड़ की प्राइज मनी

पाकिस्‍तान सुपर लीग 2025 का खिताब अपने नाम करने वाली लाहौर कलंदर्स को 5 लाख यूएस डॉलर यानि करीब सवा 4 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया है। वहीं, उपविजेता रही क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 2 लाख यूएस डॉलर यानि करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई है।

Hindi News / Sports / Cricket News / PSL 2025 चैंपियन बनी शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स, बतौर प्राइज मनी मिले महज इतने रुपये

ट्रेंडिंग वीडियो