हसन नवाज का अर्धशतक गया बेकार
दरअसल, पीएसएल 2025 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 201 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। क्वेटा की ओर से हसन नवाज ने 76 तो अविष्का फर्नांडो ने 29 रन बनाए। वहीं, लाहौर की ओर से शाहीन अफरीदी ने 3 तो हारिस राउफ ने 2 विकेट चटकाए।
कुसल परेरा ने खेली मैच जिताऊ पारी
क्वेटा ग्लैडिएटर्स के 202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स ने 19.5 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 204 रन बनाते हुए 6 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। कलंदर्स की ओर से कुसल परेरा ने नाबज 62 रन, मोहम्मद नईम ने 46 रन और अब्दुल्ला शफीक ने 41 रन बनाए। वहीं, क्वेटा की ओर से अबरार अहमद ने एक विकेट लिया। हसन नवाज बने बेस्ट बैटर ऑफ द टूर्नामेंट
पीएसएल के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड कुसल परेरा को दिया गया। वहीं, बेस्ट बैटर ऑफ द टूर्नामेंट क्वेटा ग्लैडिएटर्स के हसन नवाज को चुना गया। उन्होंने 12 मैचों में 399 रन बनाए। जबकि बेस्ट बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड अबरार अहमद को दिया गया, उन्होंने 12 मैचों में 17 विकेट चटकाए।
विजेता को मिला 4.25 करोड़ की प्राइज मनी
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का खिताब अपने नाम करने वाली लाहौर कलंदर्स को 5 लाख यूएस डॉलर यानि करीब सवा 4 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया है। वहीं, उपविजेता रही क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 2 लाख यूएस डॉलर यानि करीब एक करोड़ 70 लाख रुपये की प्राइज मनी दी गई है।