कैसा है गद्दाफी स्टेडियम के पिच का हाल
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ज्यादातर हाई स्कोरिंग मैच खेले गए हैं। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होती है और यही वजह है कि यहां बड़े स्कोर वाले मुकाबले देखने को मिलते हैं। यहां अब तक 72 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 36 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है तो 34 बार बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों को जीत मिली है। यहीं पाकिस्तान ने 375 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि पहली पारी का औसत स्कोर 252 और दूसरी पारी का 216 रन है। हालांकि जब से इस स्टेडियम की पिच सपाट तैयार होने लगी तब से यहां 300 का लक्ष्य भी सुरक्षित नहीं माना जाता है।
ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम
डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, विलियम ओ’रूर्के, बेन सियर्स, माइकल ब्रेसवेल, विल यंग, मार्क चैपमैन
ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
फखर जमान, खुशदिल शाह, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, कामरान गुलाम, तैय्यब ताहिर, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, मोहम्मद हसनैन, उस्मान खान, फहीम अशरफ और सऊद शकील।