scriptबांग्लादेश दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए गुड न्यूज, टीम को मिला नया फील्डिंग कोच | Pakistan appoint Shane McDermott as all-format fielding coach: Report | Patrika News
क्रिकेट

बांग्लादेश दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए गुड न्यूज, टीम को मिला नया फील्डिंग कोच

Shane McDermott: 44 वर्षीय शेन मैकडरमोट पाकिस्तान से पहले कई राष्ट्रीय और घरेलू टीमों, जैसे बांग्लादेश, श्रीलंका, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, द वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट तस्मानिया को कोचिंग दे चुके हैं।

भारतJul 04, 2025 / 05:41 pm

satyabrat tripathi

Shane McDermott

Shane McDermott (Photo Credit – IANS)

BAN vs PAK: तीन मैचों की टी-20 अंतराष्ट्रीय सीरीज के लिए आगामी बांग्लादेश दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के शेन मैकडरमोट को सभी प्रारूपों का फील्डिंग कोच नियुक्त किया है। शेन मैकडरमॉट की नियुक्ति नए व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन की अनुशंसा पर की गई है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि इस सप्ताह के आखिर में किए जाने की उम्मीद है।
44 वर्षीय शेन मैकडरमोट पाकिस्तान से पहले कई राष्ट्रीय और घरेलू टीमों, जैसे बांग्लादेश, श्रीलंका, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, द वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट तस्मानिया को कोचिंग दे चुके हैं। 2022 से 2023 तक मैकडरमॉट बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के सहायक फील्डिंग कोच के रूप में काम कर चुकें हैं, लेकिन तत्कालीन मुख्य कोच चंडिका हथुरूसिंघे के साथ मतभेदों के कारण टीम से अलग हो गए थे। इससे पहले, उन्होंने श्रीलंका की सीनियर पुरुष टीम के साथ फील्डिंग कोच के रूप में तीन साल बिताए और अपने कार्यकाल के दौरान श्रीलंका ए टीम की कमान भी संभाली।
यह भी पढ़ें

SL vs BAN: श्रीलंका दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम को तगड़ा झटका, दूसरे वनडे से पहले कोच ने छोड़ा ‘साथ’

बांग्लादेश में अपने कार्यकाल के बाद शेन मैकडरमॉट अफगानिस्तान के कोचिंग स्टाफ से जुड़े, जहां उन्हें जून 2024 में ICC T20 विश्व कप के सेमीफाइनल तक पहुंचाने में उनकी भूमिका के लिए व्यापक प्रशंसा मिली। अपने करियर के शुरुआती दिनों में (2012 से 2019 तक) उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के नेशनल क्रिकेट सेंटर में कई भूमिकाएं निभाईं, जिनमें अंतरिम सहायक, क्षेत्ररक्षण कोच और ऑस्ट्रेलिया ए टीम के लिए अंतरिम विश्लेषक और क्षेत्ररक्षण कोच शामिल था।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का आगामी दौरा बहुत ही व्यस्त होने वाला है, क्योंकि तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में खेलने के बाद उसे इस प्रारूप में 5 मैच खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस सप्ताह की शुरुआत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट टीम का कार्यवाहक मुख्य कोच नियुक्त किया। उम्मीद जताई जा रही है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जल्द ही शान मसूद (टेस्ट) और मोहम्मद रिजवान (वनडे) की जगह सलमान आगा को टीम की बांगडोर सौंप सकता है।

Hindi News / Sports / Cricket News / बांग्लादेश दौरे से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए गुड न्यूज, टीम को मिला नया फील्डिंग कोच

ट्रेंडिंग वीडियो