पहली ओपनिंग सेरेमनी 7 फरवरी को कराची में आयोजित की गई थी। दूसरी 11 फरवरी को लाहौर में संपन्न हुई, वहीं तीसरी ओपनिंग सेरेमनी 16 फरवरी को रावलपिंडी में आयोजित की जाएगी। लाहौर में आयोजित ओपनिंग सेरेमनी का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इसमें दर्शक स्टेडियम की दीवार फांदकर अंदर घुसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
14 सेकंड की इस क्लिप में फैंस कूद-फांदकर पीछे के रास्ते से स्टेडियम में घुस रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स मज़ाक बना रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि पाकिस्तान में लोगों के स्टेडियम में अंदर आने के लिए दरवाजे और अन्य एंट्री नहीं बनाई गई है, जो वो इस तरह से जा रहे हैं।
बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले आईसीसी ने पाकिस्तान को अपने सभी स्टेडियम अपग्रेड करने के लिए एक बड़ा फंड दिया था। इसके तहत लाहोर स्टेडियम को पूरी तरह से रेनोवेट किया गया है। कराची के नेशनल स्टेडियम में नई LED लाइट्स, डिजिटल स्क्रीन्स और नए स्टैंड भी बनाए गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी पहला मुक़ाबला 19 फरवरी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुक़ाबले दुबई में खेलेगा।