scriptPAK vs NZ 1st Innings Highlights: यंग और लैथम के शतकों के बाद ग्लेन फिलिप्स का तूफान, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 321 रनों का लक्ष्य | Pakistan vs New Zealand 1st Innings Highlights: Will Young and Tom Latham century Glenn Phillips fast fifty NZ gave 321 runs target to PAK | Patrika News
क्रिकेट

PAK vs NZ 1st Innings Highlights: यंग और लैथम के शतकों के बाद ग्लेन फिलिप्स का तूफान, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 321 रनों का लक्ष्य

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 320 रन बनाए हैं। विल यंग ने 113 गेंद 107 रन और लैथम ने 104 गेंद पर नाबाद 118 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा फिलिप्स ने 39 गेंद पर 61 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ ने दो -दो विकेट लिए।

भारतFeb 19, 2025 / 07:04 pm

Siddharth Rai

Pakistan vs New Zealand 1st Innings Highlights: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुक़ाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में सलामी बल्लेबाज विल यंग और विकेट कीपर टॉम लैथम के शतकों के बाद ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स की तूफानी बल्लेबाजी की मदद से कीवी टीम ने पाकिस्तान के सामने 321 रनों का लक्ष्य रखा है।

संबंधित खबरें

न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 320 रन बनाए हैं। विल यंग ने 113 गेंद पर 12 चौके और एक सिक्स की मदद से 107 रन और लैथम ने 104 गेंद पर 10 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 118 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा फिलिप्स ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंद पर 61 रन बनाए। अपनी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज ने चार छक्के और तीन चौके लगाए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे और यंग ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों को विकेट नहीं दिया। 8वें ओवर में स्पिनर अबरार अहमद ने डेवोन कॉनवे को आउट कर न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। अबरार ने अपने ओवर की तीसरी गेंद पर कॉनवे को आउट कर पाकिस्तान को सफलता दिलाई। कॉनवे 17 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 10 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद तेज गेंदबाज नसीम शाह ने पूर्व कप्तान केन विलियमसन को आउट कर पाकिस्तान को दूसरी सफलता दिलाई। न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन महज एक रन के अंतराल पर अपने दो विकेट गंवा दिए। नसीम ने विलियमसन को विकेट के पीछ मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर आउट किया। विलियमसन ने दो गेंद खेलकर एक रन बनाए।
यह भी पढ़ें

GUJ vs KER: पांचाल के नाबाद शतक से गुजरात की ठोस शुरुआत, दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 222 रन

17वें ओवर में 73 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका लगा। हारिस रऊफ ने डेरिल मिचेल को शाहीन अफरीदी के हाथों कैच आउट कराया। वह 10 रन बना सके। इसी बीच विल यंग ने 107 गेंदों पर शतक पूरा किया। चैंपियंस ट्रॉफी का यह पहला ही मैच है और शुरुआती मैच में ही शतक देखने को मिला है। यंग ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाले रखा है और उसे मुश्किल परिस्थितियों से उबारा है।
यंग न्यूजीलैंड के चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाया है। उनसे पहले कीवी टीम के लिए नाथन एश्ले, क्रिस कर्न्स और केन विलियमसन ऐसा कर चुके हैं। यंग के वनडे करियर का यह चौथा शतक था। 191 के स्कोर पर नसीम शाह ने यंग को आउट कर पाकिस्तान को राहत की सांस दिलाई। यंग और लैथम के बीच चौथे विकेट के लिए 118 रनों की साझेदारी हुई।
इसके बाद लैथम ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर कीवी पारी को आगे बढ़ाया। लैथम ने 95 गेंदों पर सैकड़ा पूरा किया। वहीं फिलिप्स ने मात्र 34 गेंद पर अर्धशतक लगाते हुए न्यूजीलैंड को 300 के पार पहुंचाया। दोनों ने मिलकर पाकिस्तानी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। आखिरी ओवर में रऊफ को स्कूप मरने की कोशिश में फिलिप्स फकर जमान को कैच दे बैठे।
यह भी पढ़ें

IND vs BAN: ‘उनको हरा देंगे’, भारत के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेशी कप्तान का चौंकाने वाला बयान

पाकिस्तान के लिए नसीम शाह और हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा दो- दो विकेट लिए। दोनों बेहद महंगे साबित हुए। नसीम ने 10 ओवर में 63 रन लुटाये, वहीं रऊफ ने 83 रन दिये। इन दोनों के अलावा अबरार अहमद ने एक विकेट लिया। पाकिस्तान ने हालही में इसी मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज़ किया था। पाक ने 355 रन चेज़ किए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / PAK vs NZ 1st Innings Highlights: यंग और लैथम के शतकों के बाद ग्लेन फिलिप्स का तूफान, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 321 रनों का लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो