scriptGT vs SRH: फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, IPL में आज के मैच में इस टीम को मिलेगी जीत | Phalodi Satta Bazar prediction for GT vs SRH match today at IPL 2025 | Patrika News
क्रिकेट

GT vs SRH: फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, IPL में आज के मैच में इस टीम को मिलेगी जीत

GT vs SRH Prediction: आईपीएल में आज गुजरात टाइटंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद का मैच है, जो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि इस मैच में किस टीम को जीत मिलेगी।

अहमदाबादMay 02, 2025 / 04:46 pm

Tanay Mishra

GT vs SRH, know Phalodi Satta Bazar's prediction

GT vs SRH, know Phalodi Satta Bazar’s prediction

आईपीएल – इंडियन प्रीमियर लीग (IPL – Indian Premier League) के 18वें सीज़न में हर दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। आज, शुक्रवार, 2 मई को सीज़न का 51वां मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) पर खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में गुजरात, 9 मैच खेलकर 6 जीत और 12 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं हैदराबाद, 9 मैच खेलकर सिर्फ 3 जीत और 6 पॉइंट्स के साथ नवें स्थान पर है। हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बहुत ही कम हैं और आज अगर वो हारी, तो बची हुई उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी। वहीं गुजरात आज के मैच में जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच सकती है। मैच से पहले राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार (Phalodi Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी (Prediction) की है कि गुजरात टाइटंस बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद (GT vs SRH) के इस मैच में कौनसी टीम जीतेगी।

संबंधित खबरें

भविष्यवाणी: आज के मैच ने कौनसी टीम चखेगी जीत का स्वाद?

फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी के अनुसार गुजरात और हैदराबाद के बीच होने वाले आज के मैच में गुजरात जीत सकती है। फलोदी सट्टा बाज़ार के अनुसार अपने घरेलू मैदान पर गुजरात, हैदराबाद को धूल चटाएगी। हालांकि हर बार ऐसी भविष्यवाणियाँ सच साबित नहीं होती, लेकिन गुजरात का पलड़ा भारी बताया जा रहा है।

पिछले मैच में भी गुजरात के हाथों हैदराबाद को मिली थी हार

इस सीज़न में इससे पहले भी गुजरात और हैदराबाद के बीच मैच खेला जा चुका है। 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर दोनों टीमों के बीच हुए मैच में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए थे। जवाब में गुजरात ने 16.4 ओवर में ही 3 विकेट पर 153 रन बनाकर इस मैच को जीत लिया था। ऐसे में गुजरात एक बार फिर हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने की उम्मीदों को और मज़बूत करना चाहेगी, तो वहीं हैदराबाद, अपने घरेलू मैदान पर मिली हार का बदला गुजरात के घरेलू मैदान पर लेकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखना चाहेगी।
gt vs srh

Hindi News / Sports / Cricket News / GT vs SRH: फलोदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी, IPL में आज के मैच में इस टीम को मिलेगी जीत

ट्रेंडिंग वीडियो