आप पूरी बात नहीं समझते हैं…
पृथ्वी शॉ एक तरफ खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं तो वहीं खराब फिटनेस के चलते लगातार आलोचकों का निशाना बन रहे हैं। कह सकते हैं कि उनके करियर में कुछ भी सही नहीं चल रहा है। इसी बीच शॉ ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए आलोचकों को करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा कि यदि आप पूरी बात नहीं समझते हैं तो इस मुद्दे पर बात नहीं करें। कुछ लोगों के पास पूरी राय होती है, लेकिन उनके तथ्य आधे होते हैं। पृथ्वी का ये रिएक्शन एमसीए अधिकारी अधिकारी के उन पर बयान के बाद आया है।
MCA ने पृथ्वी शॉ पर लगाए कई आरोप
बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम से पृथ्वी शॉ को बाहर करने की वजह का खुलासा करते हुए एमसीए ने कहा था कि मुंबई क्रिकेट संघ उनके रवैये से नाखुश है। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान उन्होंने अनुशासनहीनता करते हुए ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया और लगातार रात भर होटल से गायब रहते थे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हम उनकी वजह से 10 खिलाड़ियों के साथ खेले, क्योंकि गेंद उनके पास से गुजरती तो वह बड़ी मुश्किल से उस तक पहुंचते थे। IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड
बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पृथ्वी शॉ ने अपना नाम दिया था, लेकिन किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और वह अनसोल्ड रह गए। दिल्ली कैपिटल्स ने कई सीजन के बाद पृथ्वी को रिलीज किया था। मेगा ऑक्शन में उन्होंने अपना बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख रुपए रखा था, इसके बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला।