रजत पाटीदार सुधारेंगे अपनी गलती
बेंगलुरु में आरसीबी को पांच विकेट से हराने वाली पंजाब किंग्स के कप्तान मुल्लांपुर में उसी विनिंग कॉम्बीनेशन के साथ उतर सकते हैं। वहीं, आरसीबी में एक बड़ा बदलाव हो सकता है। पिछले मैच में देवदत्त पडिक्कल को मौका नहीं मिल सका था। उन्हें इम्पैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट में डाला गया था, लेकिन बतौर इम्पैक्ट प्लेयर उन्हें न उतारकर ऑलराउंडर मनोज भंडागे को उतार दिया गया। मनोज 4 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए और उनसे गेंदबाजी भी नहीं कराई गई। ऐसे में पाटीदार अपनी इस गलती को सुधारने के लिए टीम में बदलाव करना चाहेंगे, जिसके वह संकेत भी दे चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, देवदत्त पडिक्कल, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, सुयश शर्मा और यश दयाल।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, नेहल वढेरा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, हरप्रीत बरार, ज़ेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।