आईपीएल 2025 में सबसे महंगे पंत बल्लेबाजी में फेल
ऋषभ पंत
आईपीएल 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स ने मेगा ऑक्शन उन्हें 27 करोड़ में खरीदा था। टीम मैनेजमेंट को उन पर भरोसा था कि वह कप्तानी के साथ अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करेंगे। लेकिन, अब तक ऐसा नहीं हुआ है। पंत ने 9 मैच की 8 पारियों में 106 रन बनाए। इस सीजन पंत के बल्ले से एकमात्र हाफ सेंचुरी आई। वह अब तक टूर्नामेंट में 8 चौके और पांच छक्के ही लगा पाए हैं। इसका खामियाजा उनकी टीम भुगत रही है।
23.75 करोड़ के वेंकटेश अय्यर ने भी तोड़ा भरोसा
आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के उपकप्तान वेंकटेश अय्यर का बल्ला भी इस सीजन खामोश ही है। अय्यर को जिस भरोसे के साथ टीम मैनेजमेंट ने 23.75 करोड़ में खरीदा था। उस भरोसे पर वह खरे नहीं उतरे हैं। अय्यर ने 8 मैच की 8 पारियों में 135 रन बनाए हैं। अय्यर के बल्ले से एक मात्र स्कोर 60 रन का आया। वह कई अहम मैचों में टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा पाए। शतक के बाद खामोश हुआ ईशान किशन का बल्ला
सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 106 रनों की पारी खेलने के बाद से खामोश हो गया है। पूर्व मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट ने भरोसा दिखाते हुए 11 करोड़ 25 लाख में खरीदा था, लेकिन ईशान अपनी बल्लेबाजी से लगातार अपने फैंस और टीम मैनेजमेंट को निराश ही कर रहे हैं।
छह मैचों में बनाए सिर्फ 32 रन
ईशान ने सात मैच की सात पारियों में 138 रन बनाए हैं। अगर पहले मैच का पारी को इससे अलग कर दिया जाए तो किशन के बल्ले से छह मैचों में सिर्फ 32 रन ही निकले। ईशान किशन की खराब फॉर्म के चलते सनराइजर्स हैदराबाद को भी नुकसान हो रहा है। हैदराबाद की टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है।