श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट गए हैं। उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हसरंगा की अनुपस्थिति में उनके हमवतन महीश तीक्षणा और युवा स्पिनर कुमार कार्तिकेय पर स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में हसरंगा को 5 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।
आईपीएल 2025 में हसरंगा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 6 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ देखने को मिला था, जहां उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने एक-एक विकेट लिया था।
राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 में शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज कीं। हालांकि, इसके अगले ही मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों टीम को एक बार फिर हार झेलनी पड़ी। अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने दो मैचों में जीत हासिल की है। टीम चार अंकों और -0.733 के नेट रन रेट के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर मौजूद है।