scriptRCB के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज IPL छोड़ लौटा अपने देश | Rajasthan Royals spinner Wanindu Hasaranga left IPL 2025 and went to srilanka due to perdonal reason before RR vs RCB | Patrika News
क्रिकेट

RCB के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज IPL छोड़ लौटा अपने देश

IPL 2025: श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट गए हैं। उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

भारतApr 12, 2025 / 03:58 pm

Siddharth Rai

Wanindu Hasaranga, Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें संस्करण का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा। यह रोमांचक मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम (SMS) में आयोजित होगा। इस मुकाबले में राजस्थान की टीम जीत की पटरी पर वापस लौटने की कोशिश करेगी, लेकिन उससे पहले टीम को एक बड़ा झटका लगा है।

संबंधित खबरें

श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा निजी कारणों के चलते स्वदेश लौट गए हैं। उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। हसरंगा की अनुपस्थिति में उनके हमवतन महीश तीक्षणा और युवा स्पिनर कुमार कार्तिकेय पर स्पिन विभाग की ज़िम्मेदारी रहेगी। उल्लेखनीय है कि राजस्थान रॉयल्स ने मेगा ऑक्शन में हसरंगा को 5 करोड़ 25 लाख रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था।
आईपीएल 2025 में हसरंगा ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक तीन मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल 6 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ देखने को मिला था, जहां उन्होंने 35 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने एक-एक विकेट लिया था।
राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 में शुरुआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज कीं। हालांकि, इसके अगले ही मैच में गुजरात टाइटंस (GT) के हाथों टीम को एक बार फिर हार झेलनी पड़ी। अब तक खेले गए पांच मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने दो मैचों में जीत हासिल की है। टीम चार अंकों और -0.733 के नेट रन रेट के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर मौजूद है।

Hindi News / Sports / Cricket News / RCB के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, ये खतरनाक गेंदबाज IPL छोड़ लौटा अपने देश

ट्रेंडिंग वीडियो