पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स की ओर से वानिंदु हसरंगा ने भाग नहीं लिया था, जिसके कारण टीम को स्पिन गेंदबाजी के लिए मुख्यतः महीश तीक्षणा पर निर्भर रहना पड़ा। इस मैच में भी हसरंगा व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौटने के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में कुमार कार्तिकेय पर भी जिम्मेदारी बढ़ेगी।
आरसीबी ने पिछले कुछ मुकाबलों में जीत दर्ज की थी, और संभवतः वह अपनी टीम संयोजन में अधिक बदलाव नहीं करना चाहेगी। हालांकि, पिछले मैच में मिली हार और लियाम लिविंगस्टन की खराब फॉर्म को देखते हुए, टीम जैकब बेथेल को एक मौका देने पर विचार कर सकती है।
अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से आरसीबी ने 15 और राजस्थान रॉयल्स ने 14 में जीत दर्ज की है। वहीं, जयपुर में हुए 9 मैचों में राजस्थान रॉयल्स का पलड़ा 5-4 से भारी रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन: राजस्थान रॉयल्स:
संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा, फज़लहक फारूकी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु:
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जैकब बेथेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जॉश हेज़लवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।