scriptRR vs RCB Pitch Report: जयपुर के SMS स्‍टेडियम में कल होगी IPL 2025 की पहली भिड़ंत, बल्‍ले का होगा राज या कहर बरपाएंगे गेंदबाज, जानें पिच रिपोर्ट | Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bengaluru 28th Match Sawai Mansingh Stadium Jaipur Pitch Report | Patrika News
क्रिकेट

RR vs RCB Pitch Report: जयपुर के SMS स्‍टेडियम में कल होगी IPL 2025 की पहली भिड़ंत, बल्‍ले का होगा राज या कहर बरपाएंगे गेंदबाज, जानें पिच रिपोर्ट

RR vs RCB Pitch Report: आईपीएल 2025 के तहत जयपुर के एसएमएस स्‍टेडियम में कल रविवार 13 अप्रैल को पहला मुकाबला मेजबान राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले पिच रिपोर्ट के बारे में जान लीजिये।

भारतApr 12, 2025 / 01:15 pm

lokesh verma

RR vs RCB Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के 18वें सीजन में जयपुर के सवाई मानसिंह स्‍टेडियम (SMS Stadium) में पहला मुकाबला रविवार 13 अप्रैल को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले में मेजबान राजस्‍थान रॉयल्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच भिड़ंत होगी। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स जहां टूर्नामेंट की तीसरी जीत दर्ज करने उतरेगी तो वहीं आरसीबी भी अपनी चौथी जीत की तलाश में होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्‍मीद है। इस मैच से पहले आपको बताते हैं कि एसएमएस स्‍टेडियम में बल्‍लेबाजों को मदद मिलेगी या फिर गेंदबाज कहर बरपाएंगे?

संबंधित खबरें

RR vs RCB Pitch Report

सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां काफी संतुलित सतह रही है। परिस्थितियों के आधार पर इस पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को मदद मिलती रही है। इस विकेट पर बाद में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम का दबदबा रहा है। यहां अब तक खेले गए 57 आईपीएल मैचों में से 37 में जीत दूसरी पारी में बल्‍लेबाजी करने वाली टीम ने हासिल की है, जो करीब 65 प्रतिशत है। इससे साफ होता है कि पिच अक्सर रोशनी में बल्लेबाजी के लिए अधिक अनुकूल हो जाती है। इसके साथ ओस भी एक बड़ा कारक रहती है।

राजस्थान रॉयल्स टीम स्‍क्‍वॉड

यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षणा, फजलहक फारूकी, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, आकाश मधवाल, वानिंदु हसरंगा, अशोक शर्मा, केवेना मफाका, वैभव सूर्यवंशी।
यह भी पढ़ें

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम स्‍क्‍वॉड

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह।

Hindi News / Sports / Cricket News / RR vs RCB Pitch Report: जयपुर के SMS स्‍टेडियम में कल होगी IPL 2025 की पहली भिड़ंत, बल्‍ले का होगा राज या कहर बरपाएंगे गेंदबाज, जानें पिच रिपोर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो