scriptRavichandran Ashwin Retirement: भारतीय टीम में हो रहा था अश्विन का अपमान? स्पिनर ने तोड़ी चुप्पी, पिता के बयान पर कही चौंकाने वाली बात | Ravichandran Ashwin Speaks On His Fathers Claim Over Being Humiliated In Indian Team Know Details What He Said | Patrika News
क्रिकेट

Ravichandran Ashwin Retirement: भारतीय टीम में हो रहा था अश्विन का अपमान? स्पिनर ने तोड़ी चुप्पी, पिता के बयान पर कही चौंकाने वाली बात

अश्विन के पिता का बयान तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ऐसे में भारतीय स्पिनर ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए पिता के बयान पर सफाई दी है।

नई दिल्लीDec 19, 2024 / 08:32 pm

Siddharth Rai

R Ashwin
Ravichandran Ashwin Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बीच भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अश्विन के इस फैसले से भारतीय फैंस को झटका लगा है। इसी बीच अश्विन के पिता ने एक चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि अश्विन का भारतीय टीम में अपमान हो रहा था और उन्हें परेशान किया जा रहा था।
अश्विन के पिता का बयान तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ऐसे में भारतीय स्पिनर ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए पिता के बयान पर सफाई दी है। अश्विन ने कहा कि उनके पिता को कोई जानकारी नहीं है, इसलिए उन्हें अकेला छोड़ दिया जाए। अश्विन ने एक ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेरे पिता मीडिया प्रशिक्षित नहीं हैं, उन्हें नहीं पता क्या मामला है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि आप ‘पिता के बयानों’ की इस समृद्ध परंपरा का पालन करेंगे। आप सभी से अनुरोध है कि उन्हें माफ कर दें और उन्हें अकेला छोड़ दें।
अश्विन ने इसके साथ हंसने वाली ईमोजी का इस्तेमाल किया है। ‘पिता के बयानों’ से अश्विन का इशारा संजू सैमसन और युवराज सिंह के पिता कि तरफ था। इन दोनों खिलाड़ियों के पिता ने मीडिया के सामने विवादित बयान दिये थे। अश्विन ने गुरुवार को स्वदेश लौटने पर कहा कि मैं अपने फैसले से संतुष्ट हूं और यह मेरे दिमाग में बहुत समय से चल रहा था।
अश्विन चेन्नई वापस आ गए और परिवार और मित्रों ने बहुत धूमधाम से उनका स्वागत किया। अश्विन ने अपने आवास के पास एकत्रित भीड़ से कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने सारे लोग यहां आएंगे। मैं बस एक शांत प्रवेश चाहता था और घर पर आराम करने के लिए उत्सुक था। लेकिन आपने मेरा दिन बना दिया। उन्होंने कहा मैंने इतने सालों तक टेस्ट क्रिकेट खेला है, लेकिन आखिरी बार मैंने ऐसा कुछ वर्ष 2011 विश्वकप के बाद देखा था।”
उन्होंने कहा, “यह बहुत से लोगों के लिए भावनात्मक है और हो सकता है कि यह कुछ समय में समझ में आ जाए, लेकिन मेरे लिए, व्यक्तिगत रूप से, यह राहत और संतुष्टि की एक बड़ी भावना है। अश्विन ने संन्यास लेने के अपने फैसले के बारे में कहा कि यह बहुत सहज था और यह कुछ समय से मेरे दिमाग में चल रहा था। मैंने इसे चौथे दिन महसूस किया और मैंने इसे दिन का अंत मान लिया।”
भारतीय स्पिनर ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो हम सभी अपने करियर में बहुत कुछ सहन करते हैं, केवल क्रिकेटरों के लिए ही नहीं बल्कि आम तौर पर भी। सामान्यत: जब मैं सोने जाता हूं तो मुझे विकेट लेना, रन बनाना जैसी कई चीजें याद आती हैं, लेकिन पिछले दो सालों में वे यादें नहीं हैं। इसलिए यह एक स्पष्ट संकेत था कि हमें अब एक अलग रास्ता अपनाने की आवश्यकता है। मैंने कोई नया लक्ष्य निर्धारित नहीं किया है, क्योंकि मैं अब बस आराम करना चाहता हूं। दरअसल, मेरे लिए निष्क्रिय रहना मुश्किल है, लेकिन मैं अब ऐसा करने का प्रयास करना चाहता हूं।”
उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि मेरे लिए वह हिस्सा अभी भी उज्ज्वल है। मैं चेन्नई सुपर किंग (CSK) के लिए खेलने जा रहा हूं और अगर मैं जितना हो सके उतना लंबे समय तक खेलने की इच्छा रखता हूं तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि अश्विन क्रिकेटर का खेल खत्म हो गया है, केवल भारतीय क्रिकेटर अश्विन का खेल समाप्त हुआ है। बस इतना ही।”

Hindi News / Sports / Cricket News / Ravichandran Ashwin Retirement: भारतीय टीम में हो रहा था अश्विन का अपमान? स्पिनर ने तोड़ी चुप्पी, पिता के बयान पर कही चौंकाने वाली बात

ट्रेंडिंग वीडियो