लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जड़ेजा से भिड़ गए ब्रायडन कार्स, गर्मा-गर्मी के बीच बेन स्टोक्स ने किया बीच बचाव, देखें Video
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की हरकतों ने सबको हैरान कर दिया। रवींद्र जडेजा को रन आउट करने की कोशिश में ब्रायडन कार्स ने बेहद घटिया हरकत की, जिससे जडेजा भड़क उठे।
Ravindra Jadeja and Brydon Carse Controversy (Photo- Jiohotstar)
लॉर्ड्स में खेले जा रहे एंडरसन तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे मुकाबले का निर्णायक दिन का खेल शुरू हो चुका है। भारतीय टीम ने पांचवें दिन जल्दी जल्दी 3 विकेट गंवा दिए और 100 के भीतर अपने कुल 7 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है। यहां से जीतना मुश्किल लग रहा है और इंग्लैंड की जीत आसान लग रही है। हालांकि नितीश कुमार रेड्डी और रवींद्र जड़ेजा भारत की हार टालने में लगे हुए हैं।
दोनों ने अब भारत को 100 के पार पहुंचा दिया है लेकिन राह अभी भी आसान नहीं है। दोनों की ये साझेदारी इंग्लैंड के लिए सिरदर्द साबित हो सकती है। ऐसे में अब इंग्लैंड के खिलाड़ी अपनी हरकतों पर उतर आए हैं। उन्होंने रवींद्र जड़ेजा को आउट करने के लिए क्रीज पर उकसाना शुरू कर दिया है। हद तो तब हो गई जब ब्रायडन कार्स ने जड़ेजा को रन लेते हुए रोक दिया और वीडियो में साफ दिखा की वह पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
ब्रायडन कार्स के ओवर में रवींद्र जड़ेजा ने ऑफ साइड में शॉट खेला और रन के लिए दौड़ गए। इस दौरान जड़ेजा गेंद को देखते हुए भाग रहे थे तो कार्स उनके बीच में आ गए। दोनों टकराए। रन पूरा करने के बाद कार्स ने जड़ेजा को फिर कुछ कहा। इसके बाद टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर का गुस्सा फूट पड़ा और वह भड़क गए। हालांकि बाद में बेन स्टोक्स ने बीच बचाव किया।
टीम इंडिया ने 7 विकेट गंवाकर 108 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया को जीत के लिए अभी भी 85 रन चाहिए तो इंग्लैंड को सिर्फ 3 विकेट चाहिए। नितीश रेड्डी और जड़ेजा के बीच 26 रन की साझेदारी हो चुकी है।
Hindi News / Sports / Cricket News / लॉर्ड्स टेस्ट में रवींद्र जड़ेजा से भिड़ गए ब्रायडन कार्स, गर्मा-गर्मी के बीच बेन स्टोक्स ने किया बीच बचाव, देखें Video