आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 400 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं, जबकि दूसरे नंबर बांग्लादेश के मेहंदी हसन मिराज है, जिनके नाम 327 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं। इतना ही नहीं, रवींद्र जडेजा टॉप-10 में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है।
रवींद्र जडेजा 38 महीनों से नंबर-1 ऑलराउडर
टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा 9 मार्च 2022 को टॉप पर पहुंचे थे, तब से वह नंबर-1 पोजिशन पर बरकरार है। उस वक्त वह वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को पीछे छोड़ शीर्ष रैंकिंग पर काबिज हुए थे। रवींद्र जडेजा ने अब तक भारत की ओर से 80 टेस्ट मैच की 118 इनिंग में 34.74 की औसत से कुल 3370 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 22 अर्द्धशतक शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 175 रन है।
बॉलिंग की बात करें तो रवींद्र जडेजा 80 टेस्ट मैच की 150 में 2.53 की इकॉनमी से कुल 323 विकेट चटकाए हैं। उनका इनिंग में सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 7/42 है। इतना ही नहीं, उन्होंने 15 बार 5 विकेट और 13 बार 4 विकेट चटकाए हैं।