scriptRohit Sharma’s Press Conference: अपने बैटिंग ऑर्डर के सवाल पर झल्लाए रोहित शर्मा, बोले- हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में…   | rohit sharma angry on his batting order says not something to be discussed at every press conference | Patrika News
क्रिकेट

Rohit Sharma’s Press Conference: अपने बैटिंग ऑर्डर के सवाल पर झल्लाए रोहित शर्मा, बोले- हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में…  

Rohit Sharma Press Conference: मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अपने बैटिंग ऑर्डर को लेकर झल्‍ला गए। उन्‍होंने कहा कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा? यह हमें खुद ही पता लगाना होगा। ये ऐसी चीज नहीं है जिस पर मुझे हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा करनी चाहिए।

नई दिल्लीDec 24, 2024 / 11:21 am

lokesh verma

ROhit Sharma

ROhit Sharma on Harshit Rana

Rohit Sharma’s Press Conference: बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी का अगला मुकाबला बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे टेस्‍ट से पहले मंगलवार को टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस की। इस टेस्ट को लेकर भी टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि कप्तान रोहित शर्मा कौन से नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे? भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे और तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा की उपस्थिति के बावजूद केएल राहुल से पारी की शुरुआत कराई गई। जबकि खुद रोहित शर्मा मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने उतरे और तीन पारियों में वे 3, 6 और 10 रन बना सके। मेलबर्न टेस्‍ट से पहले मंगलवार को रोहित शर्मा से प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में जब उनके बैटिंग ऑर्डर पर सवाल किया गया तो वे झल्‍ला गए।

टीम की रणनीति पर साधे रखी चुप्‍पी

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा मंगलवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान टीम की रणनीति का खुलासा करने के लिए उत्सुक नजर नहीं आए। रोहित से जब उनके बैटिंग ऑर्डर पर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा कि हमें इस बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा? ये हमें खुद ही पता लगाना होगा। यह ऐसी चीज नहीं है जिस पर मुझे हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में चर्चा करनी चाहिए। हमारी टीम को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जो भी करना होगा, हम कोशिश करेंगे।

रोहित शर्मा ने किया शुभमन गिल का बचाव

वहीं, जब सवाल किया गया कि शुभमन गिल अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा सके हैं? इस पर रोहित शर्मा ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा कि एडिलेड में दोनों पारियों में वह काफी अच्छा दिखा, बस बड़ा स्कोर नहीं बना पाया। मुझे लगता है कि उसने दोनों पारियों में 25-30 रन बनाए। ब्रिसबेन में वह दूसरी या तीसरी गेंद पर आउट हो गया। आप इस पर ज्यादा नहीं सोच सकते, लेकिन गिल हमारे युवा खिलाड़ियों में से एक है और वाकई बहुत अच्छा खेल रहा है।
यह भी पढ़ें

AUS vs IND: सैम कोंस्टास का डेब्यू तय तो स्कॉट बोलैंड की भी होगी वापसी, ट्रैविस हेड हो सकते हैं बाहर

‘दौरे चुनौतीपूर्ण होते हैं’

रोहित ने आगे कहा कि ये दौरे चुनौतीपूर्ण होते हैं। जब कोई भारत की यात्रा करता है तो उनके लिए भी कठिन होता है। यशस्‍वी जायसवाल की तरह हम उसके (शुभमन गिल) साथ बहुत सारी चीजों को जटिल नहीं बनाना चाहते हैं। उसने भारतीय टीम में आने से पहले बहुत सारे रन बनाए हैं, इसलिए वह जानता है कि रन कैसे बनाने हैं।

#BGT2025 में अब तक

Hindi News / Sports / Cricket News / Rohit Sharma’s Press Conference: अपने बैटिंग ऑर्डर के सवाल पर झल्लाए रोहित शर्मा, बोले- हर प्रेस कॉन्फ्रेंस में…  

ट्रेंडिंग वीडियो