रोहित शर्मा के 257 पारियों में 10866 रन
बता दें कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 265 मैच खेले हैं और इनकी 257 पारियों में 49.17 के औसत से कुल 10866 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन दोहरे शतक, 31 शतक 57 अर्धशतक आए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन है।
पहले पर विराट तो दूसरे पर सचिन
भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन 222 पारियों में पूरे किए थे। जबकि, सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब रोहित शर्मा के पास 19 पारियां हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ये मुकाम हासिल कर लेंगे। सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में सचिन को छोड़ा था पीछे
वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं। हालांकि, रोहित विराट कोहली से पीछे रहे। कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे तो रोहित ने 241 पारियों में ऐसा कर सके। जबकि, सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 263 पारियों में 10 हजार वनडे इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।