scriptरोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका, बस बनाने हैं इतने रन | Rohit Sharma has a chance to break Sachin Tendulkar record of scoring the fastest 11000 runs in ODI International cricket | Patrika News
क्रिकेट

रोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका, बस बनाने हैं इतने रन

भारतीय टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट सबसे तेज 11000 रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। चैंपियंस टॉफी से पहले वह इंग्‍लैंड के खिलाफ ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।

भारतFeb 04, 2025 / 10:00 am

lokesh verma

Rohit Sharma
भारतीय टीम अब रोहित शर्मा की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीरीज में हिटमैन रोहित शर्मा के पास वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है। अगर वह इस सीरीज 134 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में दूसरे पायदान पर पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही वह इस मामले भारत के महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा के 257 पारियों में 10866 रन 

बता दें कि भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने अब तक वनडे अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में कुल 265 मैच खेले हैं और इनकी 257 पारियों में 49.17 के औसत से कुल 10866 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से तीन दोहरे शतक, 31 शतक 57 अर्धशतक आए हैं। वनडे इंटरनेशनल में उनका सर्वाधिक स्कोर 264 रन है।

पहले पर विराट तो दूसरे पर सचिन

भारत के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 11 हजार रन 222 पारियों में पूरे किए थे। जबकि, सचिन तेंदुलकर ने 276 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अब रोहित शर्मा के पास 19 पारियां हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्‍लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ये मुकाम हासिल कर लेंगे।
यह भी पढ़ें

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव को अश्विन ने दी ये खास सलाह

सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में सचिन को छोड़ा था पीछे

वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा सचिन तेंदुलकर को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं। हालांकि, रोहित विराट कोहली से पीछे रहे। कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे तो रोहित ने 241 पारियों में ऐसा कर सके। जबकि, सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व कप्‍तान सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 263 पारियों में 10 हजार वनडे इंटरनेशनल रन पूरे किए थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / रोहित शर्मा के पास वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का ये महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका, बस बनाने हैं इतने रन

ट्रेंडिंग वीडियो