scriptक्या IPL में भी सरदर्द बनेगी संजू सैमसन की यह बड़ी कमजोरी, साथी खिलाड़ी ने ही कर दिया ‘एक्सपोज़’ | Sanju Samson continues to lose his wicket to short ball during india vs england T20 Jofra Archer Rajasthan Royals IPL | Patrika News
क्रिकेट

क्या IPL में भी सरदर्द बनेगी संजू सैमसन की यह बड़ी कमजोरी, साथी खिलाड़ी ने ही कर दिया ‘एक्सपोज़’

जोफ्रा आर्चर ने सैमसन की इस कमजोरी को ‘एक्सपोज़’ किया। जिसका इंग्लिश गेंदबाजों ने फायदा उठाया। आर्चर ने उन्हें तीन बार आउट किया। वहीं मार्क वुड और साकिब महमूद ने उन्हें एक – एक बार शिकार बनाया।

नई दिल्लीFeb 04, 2025 / 10:29 am

Siddharth Rai

Sanju Samson vs Short Balls: भारतीय विस्फोटक विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन लंबे – लंबे छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सैमसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक ठोके थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उनका बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। इस सीरीज में उनकी एक बड़ी कमजोरी भी दिखाई दी, जो आने वाले समय में उनके लिए बड़ा सरदर्द बन सकती है।

संबंधित खबरें

टी20 सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे सैमसन

सैमसन ने इस सीरीज में पांच मैचों में 10.20 की खराब औसत से मात्र 51 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 26 रन रहा। इस दौरान वे हर बार शॉर्ट गेंद पर आउट हुए। सैमसन शॉर्ट गेंद को ज़ोर से मारने की कोशिश करते हैं, ऐसे में अगर टाइमिंग सही न हो तो गेंद हवा में खड़ी हो जाती है। इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों ने संजू की इस कमजोरी को सभी समय पर भांप लिया और पूरी सीरीज में इसका भरपूर फायदा भी उठाया। खास कर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन्हें काफी परेशान किया।

जोफ्रा आर्चर ने सैमसन को किया ‘एक्सपोज़’

जोफ्रा आर्चर ने सैमसन की इस कमजोरी को ‘एक्सपोज़’ किया। जिसका इंग्लिश गेंदबाजों ने फायदा उठाया। आर्चर ने उन्हें तीन बार आउट किया। वहीं मार्क वुड और साकिब महमूद ने उन्हें एक – एक बार शिकार बनाया। पूरी सीरीज में सैमसन ने 43 गेंदें खेलीं, इस दौरान इंग्लिश गेंदबाजों उन्हें 29 शॉट बॉल फेंकी और वे पांच बार आउट हुए।
संजू सैमसन Vs शॉर्ट बॉल (सीरीज में)
5 पारियां
29 शॉर्ट बॉल खेलीं
35 रन बनाए
5 आउट हुए
7 का औसत
120.68 का स्ट्राइक रेट

कमजोरी का IPL में गेंदबाज उठाएंगे फायदा

सैमसन की यह कमजोरी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में उन्हें परेशान कर सकती है। हालांकि अच्छी बात यह है कि आर्चर भी राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हैं। संजू ने इस पूरी सीरीज में 3 छक्के और 5 चौके जमाए। उनका स्ट्राइक रेट भी मात्र 118.60 का रहा।

Hindi News / Sports / Cricket News / क्या IPL में भी सरदर्द बनेगी संजू सैमसन की यह बड़ी कमजोरी, साथी खिलाड़ी ने ही कर दिया ‘एक्सपोज़’

ट्रेंडिंग वीडियो