टी20 सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप रहे सैमसन
सैमसन ने इस सीरीज में पांच मैचों में 10.20 की खराब औसत से मात्र 51 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 26 रन रहा। इस दौरान वे हर बार शॉर्ट गेंद पर आउट हुए। सैमसन शॉर्ट गेंद को ज़ोर से मारने की कोशिश करते हैं, ऐसे में अगर टाइमिंग सही न हो तो गेंद हवा में खड़ी हो जाती है। इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों ने संजू की इस कमजोरी को सभी समय पर भांप लिया और पूरी सीरीज में इसका भरपूर फायदा भी उठाया। खास कर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने उन्हें काफी परेशान किया।जोफ्रा आर्चर ने सैमसन को किया ‘एक्सपोज़’
जोफ्रा आर्चर ने सैमसन की इस कमजोरी को ‘एक्सपोज़’ किया। जिसका इंग्लिश गेंदबाजों ने फायदा उठाया। आर्चर ने उन्हें तीन बार आउट किया। वहीं मार्क वुड और साकिब महमूद ने उन्हें एक – एक बार शिकार बनाया। पूरी सीरीज में सैमसन ने 43 गेंदें खेलीं, इस दौरान इंग्लिश गेंदबाजों उन्हें 29 शॉट बॉल फेंकी और वे पांच बार आउट हुए।5 पारियां
29 शॉर्ट बॉल खेलीं
35 रन बनाए
5 आउट हुए
7 का औसत
120.68 का स्ट्राइक रेट