scriptChampions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम दुबई रवाना | Rohit Sharma-led Indian team leaves for Dubai for Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम दुबई रवाना

Champions Trophy 2025: दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने 2025 अभियान की शुरुआत करेगी,

भारतFeb 15, 2025 / 03:08 pm

satyabrat tripathi

Champions Trophy 2025: कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम 19 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए मुंबई से दुबई के लिए रवाना हो गई है।

संबंधित खबरें

भारतीय टीम के सभी ग्रुप-ए मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे, जबकि शेष मैच पाकिस्तान में होंगे। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से ली गई तस्वीरों में रोहित एंड कंपनी और सहयोगी स्टाफ दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर चेक-इन करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें

MI vs DC Playing 11: आज शेफाली और हेली समेत इन स्‍टार प्‍लेयर्स पर रहेंगी नजरें, कुछ ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पहले भारतीय टीम की योजना दो-दो के बैच में दुबई जाने की थी, लेकिन पिछले महीने जारी BCCI की दिशा-निर्देशों के अनुसार टीम अपने विदेश दौरों के लिए एक साथ यात्रा करेगी, इसलिए यह तय किया गया कि टीम मुंबई से चैंपियंस ट्रॉफी लिए एक साथ रवाना होगी।

जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, जो पिछले महीने सिडनी में 5वें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दौरान लगी पीठ की चोट से उबर रहे हैं।तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हर्षित राणा को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है, जबकि कलाई के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी यशस्वी जायसवाल की जगह शामिल किया गया है, जो मूल रूप से प्रोविजनल टीम में थे।
यशस्वी जायसवाल अब मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे के साथ गैर-यात्रा करने वाले विकल्पों में से एक हैं। दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने 2025 अभियान की शुरुआत करेगी, उसके बाद 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेलेगी। भारत 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना अंतिम ग्रुप-ए मैच खेलेगा।
यह भी पढ़ें

सुष्मिता सेन को ‘बेटर हाफ’ बताने वाले पूर्व आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी को 61 की उम्र में फिर से मिला प्यार 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती।

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम दुबई रवाना

ट्रेंडिंग वीडियो