scriptपंजाब किंग्‍स खिलाफ 5 विकेट से हार के साथ आरसीबी ने IPL में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड | royal challengers bengaluru record of most defeats at a venue in ipl | Patrika News
क्रिकेट

पंजाब किंग्‍स खिलाफ 5 विकेट से हार के साथ आरसीबी ने IPL में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

RCB IPL Record: आरसीबी को एक बार फिर अपने होम ग्राउंड पर पंजाब किंग्‍स के खिलाफ बारिश बाधित मैच में पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही आरसीबी के नाम आईपीएल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है।

भारतApr 19, 2025 / 08:46 am

lokesh verma

RCB IPL Record: आईपीएल 2025 का 34वां मैच शुक्रवार को बेंगलुरु के एम चिन्‍नस्‍वामी स्‍टेडियम में आरसीबी और पंजाब किंग्‍स के बीच खेला गया। बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ ये मैच 14-14 ओवर का हुआ। टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम निर्धारित 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 95 रन ही स्‍कोर बोर्ड पर टांग सकी। इसके जवाब में पंजाब किंग्‍स ने 11 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को पांच विकेट के नुकसान पर आसान से हासिल कर लिया। इस तरह एक बार फिर आरसीबी को अपने होम ग्राउंड पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ आरसीबी के नाम आईपीएल में एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है।

आरसीबी अपने होम ग्राउंड पर हारी सबसे ज्‍यादा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग में एक वेन्‍यू पर सबसे ज्‍यादा मैच हारने का शर्मनाक रिकॉर्ड अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम दर्ज हो गया है। आरसीबी की अपने होम ग्राउंड बेंगलुरु पर ये 46वीं हार है। इस मामले में दूसरे पायदान पर दिल्‍ली कैपिटल्‍स है, जिसने अपने होग ग्राउंड दिल्‍ली में अब तक 45 मैच गंवाए हैं। वहीं, तीसरे नंबर पर कोलकाता में 38 मैच हारने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स है।

आईपीएल में एक वेन्‍यू पर सबसे ज्‍यादा हार

46 – बेंगलुरु में आरसीबी*

45 – दिल्ली में डीसी

38 – केकेआर में कोलकाता

34 – वानखेड़े में एमआई

30 – मोहाली में पीबीके
यह भी पढ़ें

ये हमारे लिए एक बड़ा सबक… पंजाब से हार के बाद रजत पाटीदार ने बताया कहां हुई चूक

आरसीबी को इस सीजन में अपने होम ग्राउंट पर नहीं मिली एक भी जीत

– 8 विकेट से गुजरात टाइटंस ने हराया
– 6 विकेट से दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने हराया

– 5 विकेट से पंजाब किंग्‍स ने मात दी

Hindi News / Sports / Cricket News / पंजाब किंग्‍स खिलाफ 5 विकेट से हार के साथ आरसीबी ने IPL में बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो