scriptSA vs ENG: अपनी कप्तानी के आखिरी मैच में हार के बाद इन खिलाड़ियों पर भड़के जोस बटलर, बोले- इस टीम की यही कहानी | SA vs ENG Match Highlights Jos Buttler got angry at his batsmen after the third consecutive defeat in the Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

SA vs ENG: अपनी कप्तानी के आखिरी मैच में हार के बाद इन खिलाड़ियों पर भड़के जोस बटलर, बोले- इस टीम की यही कहानी

SA vs ENG Match Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीसरी हार और अपनी वनडे कप्‍तानी के आखिरी मुकाबले में मिली शर्मनाक हार के बाद जोस बटलर अपने बल्‍लेबाजों पर जमकर भड़के। उन्‍होंने कहा कि इस टीम की यही कहानी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंग्लैंड को अपने आखिरी मैच में विकेट से हार झेलनी पड़ी है।

भारतMar 02, 2025 / 08:16 am

lokesh verma

Jos Buttler

Jos Buttler

SA vs ENG Match Highlights: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 11वां मुकाबला कराची के नेशनल स्‍टेडियम में शनिवार को इंग्‍लैंड साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया। बल्‍लेबाजी के लिए अनुकूल लग रहे विकेट पर एक बार फिर इंग्लिश टीम ताश के पत्‍तों की तरह ढेर हो गई। इस मैच में इंग्‍लैंड की टीम पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 38.2 ओवर में महज 179 रन पर ही सिमम गई। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 29.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य को आसानी से हासिल कर लिया। अपने आखिरी मैच को 7 विकेट से गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर काफी निराश नजर आए। उन्होंने निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन पर कहा कि टीम ने टूर्नामेंट में बिना जीत के अपना अभियान समाप्त किया।

संबंधित खबरें

‘हम बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सके’

बटलर ने मैच के बाद कहा कि यह वास्तव में निराशाजनक प्रदर्शन था। आज हम टारगेट से बहुत दूर रह गए। वास्‍तव में ये एक अच्छी पिच थी, लेकिन हम बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान नहीं दे सके, जो पिछले कुछ समय से इस टीम की कहानी रही है। बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के सवाल पर बटलर ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता। एक ग्रुप के रूप में हमें परिणाम नहीं मिल रहे हैं और इससे हमारा आत्मविश्वास कम हुआ है। अब सभी के लिए कड़ी मेहनत करने का वक्‍त आ गया है।

‘अब हमें देखना होगा कि क्रिकेट हमें कहां ले जाता है’

उन्‍होंने कहा कि अब हमें देखना होगा कि क्रिकेट हमें कहां ले जाता है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि प्रतिभा मौजूद है। हमारे पास एक बेहतरीन टीम बनाने के लिए सभी तत्व हैं। मुझे यकीन है कि ब्रेंडन और शीर्ष पर मौजूद लोग कुछ योजनाएं बनाएंगे और यह व्यक्तिगत रूप से भी निर्भर करता है कि वे अपनी छाप छोड़ें।
यह भी पढ़ें

क्लासेन और रासी के तूफानी अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका ने 125 गेंद रहते इंग्लैंड को सात विकेट से हराया

याद आए पुराने दिन

बटलर ने आगे कहा कि विश्व कप जीतने वाला कप्तान बनना एक शानदार समय था और यह मेरे कप्तानी कार्यकाल का मेरा सबसे अच्छा दिन था। उन्‍होंने जो रूट के लिए कहा कि रूट हमारे लिए एक चमकता हुआ प्रकाश और एक बेहतरीन उदाहरण रहे हैं। कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने शानदार खेल दिखाया है और उम्मीद है कि मैं भी उनके नक्शेकदम पर चल सकूंगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs ENG: अपनी कप्तानी के आखिरी मैच में हार के बाद इन खिलाड़ियों पर भड़के जोस बटलर, बोले- इस टीम की यही कहानी

ट्रेंडिंग वीडियो