scriptSA vs NZ 2nd Semifinal: लाहौर में बरपेगा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर या कीवी बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार? | sa vs nz pitch report lahore gaddafi stadium champions trophy 2025 south africa vs new zealand pitch analysis | Patrika News
क्रिकेट

SA vs NZ 2nd Semifinal: लाहौर में बरपेगा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर या कीवी बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार?

SA vs NZ Pitch Report, Lahore: लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा, जहां न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने होंगी।

भारतMar 04, 2025 / 05:35 pm

Vivek Kumar Singh

Lahore Pitch Report
SA vs NZ, Gaddafi Stadium Lahore Pitch Report: आईसीसी मेंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में पहले संस्करण की चैंपियन टीम साउथ अफ्रीका का सामना न्यूजीलैंड से होगा। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है और अंतिम 4 में जीत के इरादे से मैदान पर उतरना चाहेंगी। यह मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा, जहां रनों की बारिश हुई है। हालांकि बारिश भी हुई है और मैच को रद्द भी करना पड़ा है। ऐसे में बारिश ने पिच पर क्या असर डाला है। क्या पिच पहले की तरह ही बर्ताव करेगी?

संबंधित खबरें

अब तक दोनों टीमों का सफर

लाहौर में अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। थोड़ी देर की बारिश की वजह से मैदान पर काफी पानी इकठ्ठा हो गया था और निर्धारित समय में सुखाया नहीं जा सका। अब न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें फाइनल का टिकट हासिल करने के इरादे से इसी मैदान पर उतरेंगी। दोनों टीमों ने इस इवेंट में अब तक 2-2 मैच जीते हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका ने एक भी मैच नहीं गंवाया है तो न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।
लाहौर में शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन बीच के ओवरों में स्पिनर्स के पास ज्यादा मौके होते हैं। हालांकि उन ओवरों में बल्लेबाज संभलकर खेल लें तो 300 के आसपास का स्कोर खड़ा करना आसान हो जाता है। अब तक यहां 76 वनडे मुकाबले खेले गए हैं और 38 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। 36 बार लक्ष्य हासिल कर टीमों ने जीत का स्वाद चखा है। यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान इसलिए भी हो जाता है क्योंकि दूसरी पारी में ओस गेंदबाजों को परेशान करती है।

लाहौर का औसत स्कोर

पहली पारी का औसत स्कोर 256 रन है और दूसरी पारी में औसतन 220 रन बनते हैं। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक यहां बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में पहली पारी में 300 के आसपास का स्कोर देखने को मिल सकता है और अगर यह रन चेज हो जाते हैं तो इसमें कोई हैरान करने वाली बात नहीं होगी। इस टूर्नामेंट में अब तक खेले गए मुकाबलों में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के मुकाबले अब तक लाहौर में नहीं खेले गए हैं। ऐसे में दोनों टीमें जब उतरेंगी तो उनके सामने एक अलग चुनौती होगी। इस चुनौती से कौन सी टीम पार पाएगी ये तो 5 मार्च की रात को ही पचा चलेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / SA vs NZ 2nd Semifinal: लाहौर में बरपेगा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों का कहर या कीवी बल्लेबाज मचाएंगे हाहाकार?

ट्रेंडिंग वीडियो