scriptNZ vs SA, 2nd Semifinal Weather Report: क्या बारिश से धुल जाएगा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का सेमीफ़ाइनल? देखें लाहौर के मौसम का हाल | South Africa vs New Zealand, 2nd Semi-Final Lahore weather rain forecast Champions Trophy 2025 | Patrika News
क्रिकेट

NZ vs SA, 2nd Semifinal Weather Report: क्या बारिश से धुल जाएगा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का सेमीफ़ाइनल? देखें लाहौर के मौसम का हाल

NZ vs SA, Champions Trophy 2025: लाहौर में खेला जाने वाला पिछला मुक़ाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का सेमीफ़ाइनल में भी बारिश होती है तो उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है।

भारतMar 04, 2025 / 05:34 pm

Siddharth Rai

South Africa vs New Zealand, 2nd Semi-Final Weather Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। लाहौर के गद्दाफ़ी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुक़ाबला बारिश की भेंट चढ़ेगा या नहीं। ऐसे जानते हैं इस खबर के माध्यम से।

संबंधित खबरें

लाहौर के मौसम का हाल –
लाहौर में खेला जाने वाला पिछला मुक़ाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में अगर सेमीफ़ाइनल में भी बारिश होती है तो उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। बुधवार को लाहौर में मौसम साफ रहेगा। यहां बारिश की संभावना न के बराबर है। दिन में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। वातावरण में 47% नमी रहेगी। वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार है:
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओ रुर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करैम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, कैगिसो रबाडा, रेयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन, कॉर्बिन बॉश।

Hindi News / Sports / Cricket News / NZ vs SA, 2nd Semifinal Weather Report: क्या बारिश से धुल जाएगा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का सेमीफ़ाइनल? देखें लाहौर के मौसम का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो