लाहौर में खेला जाने वाला पिछला मुक़ाबला बारिश के चलते रद्द हो गया था। ऐसे में अगर सेमीफ़ाइनल में भी बारिश होती है तो उसके लिए रिजर्व डे रखा गया है। बुधवार को लाहौर में मौसम साफ रहेगा। यहां बारिश की संभावना न के बराबर है। दिन में तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। वातावरण में 47% नमी रहेगी। वहीं हवा 19 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
न्यूजीलैंड: मिचेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, विलियम ओ रुर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग, जैकब डफी।