बोल्ट-रबाडा ने बरपाया कहर
एसए20 लीग के फाइनल में 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम शुरुआत झटकों के बाद अंत तक बैकफुट पर रही। डेविड बेडिंघम को 5 के स्कोर पर रबाडा ने आउट किया। इसके बाद जॉर्डन हरमन को ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया। फिर टोनी डी जोरजी भी 26 रन बनाकर कप्तान राशिद खान का शिकार बने। सनराइजर्स के कप्तान एडम मार्करम भी 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद रबाडा-बोल्ट ने कहर बरपाते हुए पूरी टीम सिर्फ 105 रन पर समेट दिया।
बोल्ट ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर झटके 2 विकेट
ट्रेंट बोल्ट ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 9 रन खर्चते हुए 2 अहम विकेट चटकाए तो वहीं कगिसो रबाडा ने 3.4 ओवर में महज 25 रन देकर चार विकेट हासिल किए। जॉर्ज लिंडे ने दो विकेट, जबकि कप्तान राशिद खान ने एक विकेट अपने नाम किया। ट्रेंट बोल्ट को उम्दा प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं, टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्को यानसेन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। एमआई के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई की टीम ने 181 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। एमआई को बहुत अच्छी शुरुआत मिली। डुसेन और रिकेल्टन की सलामी जोड़ी ने 4.6 ओवर में पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। डुसेन 25 रन पर आउट हुए तो रिकेल्टन ने 15 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। कॉनर एस्टरहुइजन ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर दो चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने आखिर में 18 गेंदों पर दो चौके और 4 छक्कों की मदद से 38 रन कूटते हुए एमआई को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।