scriptSA20 Final: सनराजर्स पर टूटा बोल्ट और रबाडा का कहर, मुंबई पहली बार बना चैंपियन  | SA20 Final 2025 MI Cape Town beat Sunrisers Eastern Cape by 76 runs Trent Boult Kagiso Rabada | Patrika News
क्रिकेट

SA20 Final: सनराजर्स पर टूटा बोल्ट और रबाडा का कहर, मुंबई पहली बार बना चैंपियन 

SA20 Final 2025: साउथ अफ्रीका टी20 लीग के फाइनल में राशिद खान की कप्तानी एमआई केपटाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न को रौंदकर खिताब पर कब्‍जा जमाया है। ये पहली बार है, जब मुंबई चैंपियन बना है।

भारतFeb 09, 2025 / 09:36 am

lokesh verma

SA20 Final 2025
SA20 Final 2025 MI Cape Town vs Sunrisers Eastern Cape: साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर खेले गए एसए20 लीग को जीतकर मुंबई की टीम पहली बार चैंपियन बनी है। राशिद खान की अगुवाई में एमआई केपटाउन ने खिताबी मुकाबले में सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 76 रन से हराते हुए खिताब पर कब्जा जमाया है। एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। मुंबई के लिए कॉनर एस्टरहुइजन ने सबसे ज्‍यादा 39 रन बनाए। 182 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स की टीम महज 105 रन पर सिमट गई। सनराइजर्स पर ट्रेंट बोल्ट और कगिसो रबाडा कहर बनकर टूटे। रबाडा ने चार तो बोल्‍ट ने दो अहम विकेट चटकाए। बोल्‍ड को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

संबंधित खबरें

बोल्ट-रबाडा ने बरपाया कहर

एसए20 लीग के फाइनल में 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम शुरुआत झटकों के बाद अंत तक बैकफुट पर रही। डेविड बेडिंघम को 5 के स्कोर पर रबाडा ने आउट किया। इसके बाद जॉर्डन हरमन को ट्रेंट बोल्ट ने अपना शिकार बनाया। फिर टोनी डी जोरजी भी 26 रन बनाकर कप्‍तान राशिद खान का शिकार बने। सनराइजर्स के कप्तान एडम मार्करम भी 6 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद रबाडा-बोल्ट ने कहर बरपाते हुए पूरी टीम सिर्फ 105 रन पर समेट दिया।

बोल्‍ट ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर झटके 2 विकेट

ट्रेंट बोल्ट ने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 9 रन खर्चते हुए 2 अहम विकेट चटकाए तो वहीं कगिसो रबाडा ने 3.4 ओवर में महज 25 रन देकर चार विकेट हासिल किए। जॉर्ज लिंडे ने दो विकेट, जबकि कप्तान राशिद खान ने एक विकेट अपने नाम किया। ट्रेंट बोल्‍ट को उम्‍दा प्रदर्शन के चलते प्‍लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। वहीं, टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्को यानसेन को प्‍लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें

मोहम्मद शमी आज रच सकते हैं इतिहास, निशाने पर मिचेल स्टार्क समेत तीन दिग्‍गजों के ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

एमआई के बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई की टीम ने 181 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। एमआई को बहुत अच्‍छी शुरुआत मिली। डुसेन और रिकेल्टन की सलामी जोड़ी ने 4.6 ओवर में पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। डुसेन 25 रन पर आउट हुए तो रिकेल्टन ने 15 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली। कॉनर एस्टरहुइजन ने सबसे ज्‍यादा 26 गेंदों पर दो चौके और 2 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए। डेवाल्ड ब्रेविस ने आखिर में 18 गेंदों पर दो चौके और 4 छक्‍कों की मदद से 38 रन कूटते हुए एमआई को बड़े स्‍कोर तक पहुंचाया। 

Hindi News / Sports / Cricket News / SA20 Final: सनराजर्स पर टूटा बोल्ट और रबाडा का कहर, मुंबई पहली बार बना चैंपियन 

ट्रेंडिंग वीडियो